फिल्म '83' की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन शानदार कमाई, विदेश में भी बंपर बिजनेस, जानें क्या है अनुमान

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "कबीर खान की '83' ने पहले दिन (24 दिसंबर) को देश में 12.64 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि विदेशी कारोबार 11.79 करोड़ रुपये के करीब रहा।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "कबीर खान की '83' ने पहले दिन (24 दिसंबर) को देश में 12.64 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि विदेशी कारोबार 11.79 करोड़ रुपये के करीब रहा।" एक अन्य स्वतंत्र विश्लेषक सुमित कडेल ने कहा कि इसने मल्टीप्लेक्स और प्रमुख भारतीय शहरों में अच्छी शुरुआत की है। '83' ने मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में अच्छी शुरुआत देखी है। पहले दिन सुबह और दोपहर के शो में भीड़ कम थी, लेकिन शाम और रात के शो हाउस फुल रहे।"

काडेल ने कहा कि हालांकि, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने उछाल दिखाया और उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म को सप्ताह के अंत तक फायदा होगा। कडेल ने कहा, "फिल्म को शनिवार और रविवार को लाभ मिल सकता है क्योंकि इसे क्रिसमस की छुट्टी से फायदा होगा।" शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, '83' की देश में कमाई 16-17 करोड़ रुपये थी। पहले वीकेंड का कलेक्शन 60 करोड़ रुपये तक जाने का अनुमान है। लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं।


'83' को एमसीयू के 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' और 'पुष्पा: द राइज-पार्ट 1' से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। पुष्पा के प्रदर्शन पर, कदेल ने कहा कि "यह फिल्म उत्तर भारत में एक हिट साबित हुई है।" कदेल ने कहा कि फिल्म ने अब तक 32.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और उत्तर में 50-60 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा, "तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन ने हिंदी सीनेमा में एक भरोसेमंद स्टार के रूप में अपने आप को मजबूत किया है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia