सिनेजीवन: गोविंदा-सुनीता के तलाक की सच्चाई आई सामने और अक्षय और सैफ की 18 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी

एक समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था कि अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता का तलाक होने वाला है। अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली लगभग 18 सालों के बाद स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला गाना 'बदली सी हवा' रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे बीट्स

सिनेजीवन: गोविंदा-सुनीता के तलाक की सच्चाई आई सामने और अक्षय और सैफ की 18 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी

आज के दौर में वेब सीरीज और ऑनलाइन शोज लोगों के मनोरंजन का बड़ा जरिया बन गए हैं। हर कोई चाहता है कि उसे नई-नई कहानियां देखने को मिलें, जो दिलचस्प भी हों और मजेदार भी। बॉलीवुड की दुनिया हमेशा से ही लोगों के दिल के करीब रही है। इसके गाने, डांस, रोमांस और ड्रामा सबका खूब आनंद लिया जाता है। इसी बीच, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने पहली बार निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। उनकी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

इस सीरीज का पहला गाना 'बदली सी हवा है' रिलीज हो चुका है, जिसे टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर साझा किया है। यह गाना मजेदार और काफी एनर्जेटिक पार्टी सांग है। मेकर्स का दावा है कि इस गाने को सुनकर दर्शक अपने कदमों को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे।

'बदली सी हवा है' गाने में शो के मुख्य कलाकार लक्ष्य, सहर बाम्बा और राघव जुयाल नजर आ रहे हैं। तीनों कलाकार इस गाने में डांस करते और खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। गाने में लक्ष्य और सहर के बीच रोमांटिक सीन्स भी हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है। वहीं, लक्ष्य और राघव का दोस्ताना अंदाज भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।

राशा थडानी ने 'आजाद, एल्सा और एल्सू' को लिया गोद, बताई रेस्क्यू की पूरी कहानी

सिनेजीवन: गोविंदा-सुनीता के तलाक की सच्चाई आई सामने और अक्षय और सैफ की 18 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी

रवीना टंडन की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस राशा थडानी जानवरों के प्रति काफी संवेदनशील हैं। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों से जानवरों की देखभाल और गोद लेने की अपील करती रहती हैं। उनका मानना है कि जानवर भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें भी प्यार और सुरक्षा की जरूरत होती है।

 राशा ने हाल ही में दो कुत्तों और एक बिल्ली को गोद लिया है और उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए उनकी कहानी और बचाव की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है।

 राशा ने कैप्शन के जरिए बताया, ''इस साल की शुरुआत में, हमने अपने दिल और घर के दरवाजे दो खूबसूरत बच्चों, आजाद और एल्सू के लिए खोल दिए। इन पिल्लों (कुत्ते के पप्स) को मूसलाधार बारिश में एक हाईवे पर छोड़ दिया गया था। ये नाजुक और डरे हुए हालात में मिले थे। उन्हें बचा लिया गया और अब वे हमारे पास सुरक्षित हैं और हमारे साथ प्यार से रहते हैं। यह हमें याद दिलाता है कि गोद लेने से कैसे जानें बच सकती हैं।''


दूसरी बार मां बनने जा रहीं गौहर खान, पति जैद ने जन्मदिन पर दिया प्यार भरा तोहफा

सिनेजीवन: गोविंदा-सुनीता के तलाक की सच्चाई आई सामने और अक्षय और सैफ की 18 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वह शनिवार को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर उनके पति जैद दरबार ने एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला सरप्राइज दिया। इस सरप्राइज का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए।

वीडियो में जैद ने गौहर के लिए एक खूबसूरत टेबल सजाई थी, जिस पर दो केक रखे थे। लेकिन सबसे खास बात थी जैद का गौहर के लिए लिखा खत, जिसे उन्होंने अपने हाथ से लिखा था। इस खत में जैद ने अपने दिल की सारी भावनाएं और जज्बात गौहर के लिए खुले दिल से लिखे। खत पढ़ते हुए गौहर भावुक हो गईं और उन्होंने जैद को गले लगाते हुए प्यार से कहा, "आई लव यू।"

वीडियो के आखिर में दोनों साथ में केक काटते हुए जन्मदिन सेलिब्रेट करते नजर आए।

जैद ने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरी जानू, जन्मदिन मुबारक हो। हर साल मैं सोचता हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं, और इस साल और भी ज्यादा शुक्रगुजार हूं। तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं, बल्कि हमारे बेटे जिहान की सबसे अद्भुत मां हो। और जल्द ही हमारे परिवार में एक और नन्हा मेहमान आने वाला है। तुम्हारा हर काम प्यार और साहस के साथ करना मुझे और भी ज्यादा तुम्हारी तारीफ करने पर मजबूर करता है।"

गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबर फिर निकली अफवाह, मैनेजर ने बताई सच्चाई

सिनेजीवन: गोविंदा-सुनीता के तलाक की सच्चाई आई सामने और अक्षय और सैफ की 18 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की खबरें काफी दिनों से चर्चाओं में थीं। अब अभिनेता के मैनेजर ने भी इसे सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि ये सब बस अफवाहें हैं।

बता दें, एक समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था कि अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता का तलाक होने वाला है। लेकिन अभिनेता के मैनेजर ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए इसे सिरे से खारिज करते हुए बताया कि भले ही कोर्ट में कुछ कागज जमा किए थे, लेकिन वह मामला पहले ही सुलझ गया था। अब गोविंदा और सुनीता के बीच सब कुछ ठीक है।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, "तलाक से जुड़ी जो खबरें सामने आई हैं, वे पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं और फिलहाल दंपत्ति के बीच सब कुछ ठीक है।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या यह वही 2024 वाला केस है जो सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में दाखिल किया था, तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि हां, यह वही केस है, लेकिन अब मामला सुलझ चुका है।


अक्षय और सैफ की 18 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

सिनेजीवन: गोविंदा-सुनीता के तलाक की सच्चाई आई सामने और अक्षय और सैफ की 18 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी

अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली लगभग 18 सालों के बाद स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं। उनकी नई फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग शनिवार से शुरू हो गई है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह और सैफ और निर्देशक प्रियदर्शन के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो पोस्ट कर अक्षय ने इसे कैप्शन दिया, "हम सब ही हैं, थोड़े से शैतान। कोई ऊपर से संत है और कोई अंदर से हैवान। आज से फिल्म 'हैवान' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, और वो भी अपने पसंदीदा डायरेक्टर प्रियदर्शन सर के साथ। लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करने का मौका मिला है। चलिए अब हैवानियत शुरू करते हैं!!"

बता दें, सैफ और अक्षय आखिरी बार साल 2008 में फिल्म 'टशन' में एक साथ नजर आए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। यश राज फिल्म्स बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था। इसमें सैफ और अक्षय के अलावा करीना कपूर खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia