विश्व महिला दिवस: रेणुका शहाणे की राय में बॉलीवुड में अभी महिलाओं का स्वर्णिम दौर

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कहा कि आज के दौर में महिलाओं को बहुत सशक्त भूमिकाएं मिल रही हैं। इस दौर को महिलाओं के लिए स्वर्णिम युग कहा जा सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

90 के दशक में दूरदर्शन के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘सुरभि’ से शोहरत बटोर चुकीं रेणुका शहाणे फिल्म ‘3 स्टीरोज’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। लंबे समय बाद बड़े पर्दे का रुख कर रहीं रेणुका ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत बदल गई है। उन्होंने कहा कि “आज के दौर में महिलाओं को बहुत सशक्त भूमिकाएं मिल रही हैं। हमारी खुशकिस्मती भी है कि ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जो उस तरह के किरदार बेहतरीन तरीके से निभा रही हैं। फिल्मों में काम करने के लिहाज से इस दौर को महिलाओं के लिए स्वर्णिम युग कहा जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “इस समय महिला कलाकारों को सशक्त किरदार निभाने के मौके मिल रहे हैं, जो पहले हमारी कल्पना से भी परे थे। फिल्म उद्योग खुशकिस्मत है कि इस दौर में ऐसी कई अभिनेत्रियां भी हैं, जो इन ऐतिहासिक किरदारों में जान डाल रही हैं।”

दूरदर्शन पर पूरे 10 साल तक सिद्धार्थ काक के साथ ‘सुरभि’ की मेजबानी कर चुकीं रेणुका को मलाल है कि इस तरह का शो इस दौर में बनना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “सुरभि मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुआ, लेकिन इस तरह का शो अब बनना मुश्किल है। इसकी वजह है कि अब तमाम तरह के चैनल आ गए हैं, लाइफस्टाइल से लेकर फूड चैनलों तक की भरमार है। हम ‘सुरभि’ में एक ही एपिसोड में पकवानों से लेकर ऐतिहासिक स्मारक और खास शख्सियतों तक सबकुछ पेश करते थे, लेकिन अब इतना डिवीजिन आ गया है कि यह फॉरमेट आसान नहीं है। ऊपर से कोई भी प्रायोजक या निर्माता इस तरह के फॉरमेट पर पैसे खर्च नहीं करना चाहता। इसलिए अब ‘सुरभि’ जैसा शो नहीं बन सकता”

रेणुका लगभग एक दशक बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं और इसकी वजह बताते हुए कहती हैं, “मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लगी। लंबे समय बाद आप काम कर रहे हों तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, ऐसे में कोशिश रहती है कि जो भी करो, असरदार हो। इस तरह की स्क्रिप्ट मिलना ही मेरे लिए भाग्य की बात थी, ऊपर से मेरा किरदार भी हटके है।”

उन्होंने कहा, “फिल्म में मेरा किरदार एक रहस्यमयी महिला का है, जिसे आप फिल्म में छोटी उम्र से लेकर अधेड़ उम्र तक की महिला के रूप में देखेंगे। मेरे उम्र के हर पड़ाव की अलग-अलग कहानी है। किरदार में हास्य भी है। अमूमन, महिला किरदारों में ह्यूमर देखने को नहीं मिलता। इस किरदार में ठहराव है, संयम है। मेरे किरदार को मोहल्ले की सारी बातें पता होती हैं, लेकिन मेरे अतीत के बारे में कोई नहीं जानता इसलिए मुझे ‘मिस्ट्री आंटी’ भी कहते हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारी इंडस्ट्री बदल गई है। इसकी एक वजह इंटरनेट भी है। आज इंटरनेट पर हर चीज देखी जा सकती है। नए आइडियाज मिल रहे हैं। कंटेंट मेकर की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इंटरनेट के दौर में लोगों को ऐसी चीजें दिखाने की जिम्मेदारी बढ़ गई है, जो उन्होंने पहले नहीं देखी। इसलिए प्रतियोगिता भी बढ़ गई है।

रेणुका ने कहा कि फिल्म ‘3 स्टोरीज’ के बाद और भी फिल्में करना चाहती हैं, लेकिन उनके टीवी धारावाहिकों में काम करने की रुचि नहीं है। इसकी वजह बताते हुए कहती हैं, “टीवी पर मिनी सीरीज करने में दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं धारावाहिक नहीं कर सकती। मेरे बच्चे अभी उतने बड़े नहीं हुए हैं कि उनसे लंबे समय तक दूर रहकर काम करूं, क्योंकि टीवी में पूरी शिद्दत के साथ पूरा समय देकर काम करना पड़ता है, जबकि फिल्मों में कुछ महीने काम कर आपको ब्रेक मिल जाता है।”

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में पूजा भाभी के अपने किरदार के लिए भी अक्सर पहचानी जाने वाली रेणुका अभिव्यक्ति की आजादी की पक्षधर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और इस माध्यम को डेमोक्रेटिक मानते हुए कहती हैं, “यह अपने विचार रखने का बहुत ही सशक्त माध्यम है। इसमें सेंसरशिप नहीं है। आप बिना डरे अपनी बातें रख सकते हैं, लेकिन एक दायरे में। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। मुझे यह माध्यम अच्छा लगता है और आप मुझे सोशल मीडिया की वेटरन कह सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे पहले ट्रॉलर्स की हरकतों से ठेस पहुंचती थी। सोचती थी कि जो लोग मुझे जानते नहीं, वह कैसे इस तरह की भद्दी बातें कर लेते हैं। लेकिन, धीरे-धीरे मुझे समझ में आने लगा कि ये मैन्युफैक्चर्ड ट्रॉलिंग है, जो या तो पॉलिटिकली मोटिवेटेड होते हैं या इन्हें दूर देश में बैठा कोई शख्स कर रहा होता है और उसे इसके पैसे भी मिलते हैं। अब मैं सीधे उन्हें ब्लॉक कर देती हूं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia