सिनेजीवन: भारत में फिल्में बनाने चाहते हैं टॉम क्रूज और FTII में एडमिशन के लिए घर से भागे थे विजय वर्मा
टॉम क्रूज ने बताया कि वह भारत फिर से जाने के लिए उत्साहित हैं। वहां पर उनके कई दोस्त बन चुके हैं। विजय ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को बताए बिना एफटीआईआई में आवेदन किया था और जब उन्हें खबर लगी तो वे इससे खुश नहीं थे।

हिंदी सिनेमा से टॉम क्रूज का खास लगाव, बोले- ‘यहां फिल्में बनाना चाहता हूं’
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग’ शनिवार को भारत में रिलीज हो चुकी है। फिल्म प्रमोशन में जुटे अभिनेता टॉम क्रूज ने बताया कि उन्हें हिंदी सिनेमा से प्यार है और उनकी हिंदी फिल्म बनाने की इच्छा भी है।
‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग’ के प्रमोशन में जुटे अभिनेता टॉम क्रूज ने भारतीय संस्कृति, सिनेमा और निवासियों के प्रति अपने खूबसूरत यादों, अनुभव और लगाव को साझा किया।
उन्होंने बताया, “मुझे भारत से बहुत प्यार है। भारत एक अद्भुत देश है, यहां के लोग और संस्कृति शानदार हैं। मेरा भारत का अनुभव मेरी यादों में बस गया है। जब मैं वहां पहुंचा, ताजमहल देखने गया और मुंबई में भी समय बिताया, मुझे हर पल बहुत अच्छी तरह याद है।”
अभिनेता ने आगे कहा, "मैं भारत में जाकर वहां पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा। मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। वहां की फिल्मों की खासियत भी खासा पसंद आती है। मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब किसी सीन में कोई अचानक गाना शुरू कर देता है।”
टॉम ने बताया कि वह भारत फिर से जाने के लिए उत्साहित हैं। वहां पर उनके कई दोस्त बन चुके हैं। उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया, "मेरी इच्छा है कि मैं बॉलीवुड शैली की फिल्म बनाऊं। मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। मुझे भारतीय सिनेमा के कलाकार, गायक, डांस सब पसंद हैं।”
एफटीआईआई में एडमिशन के लिए घर से भागे थे विजय वर्मा

‘मिर्जापुर’, ‘दहाड़’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर दर्शकों के बीच छाए अभिनेता विजय वर्मा फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्र रह चुके हैं। वर्मा ने बताया कि उन्होंने यहां आवेदन गुपचुप तरीके से किया था और चयन होने पर घर से भाग गए थे।
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को बताए बिना फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आवेदन किया था और जब उन्हें खबर लगी तो वे इससे खुश नहीं थे। इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए वह घर से भाग गए थे।
विजय, फराह खान के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिए, जहां उन्होंने करियर के साथ ही जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर बात की।
फराह ने विजय से पूछा कि वह हैदराबाद से मुंबई कैसे आए, इस पर अभिनेता ने बताया, "मैं वहां से भाग आया था। आमतौर पर लोग घर से भाग जाते हैं और फिर सोचते हैं कि क्या करना है। लेकिन मैंने फिल्म स्कूल में आवेदन किया और मेरा वहां चयन हो गया। वहां तक पहुंचने के लिए मैंने दोस्तों की मदद ली थी। क्योंकि मेरे माता-पिता इस खबर से खुश नहीं थे।”
कसरत कर डिनो ने खूब बहाया पसीना, दिया फिटनेस मंत्र

अभिनेता डिनो मोरिया की गिनती उन एक्टर्स में की जाती है, जो बढ़ती उम्र के साथ भी खुद को चुस्त, दुरुस्त और तंदुरुस्त रखे हुए हैं और इसके पीछे की वजह कसरत भी है। अभिनेता सुबह-सुबह जिम या गार्डन में खूब कसरत करते और पसीना बहाते हैं। खुद को स्वस्थ रखने वाले डिनो ने लेटेस्ट पोस्ट में प्रशंसकों को भी स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।
इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर डिनो ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बगीचे में टहलते नजर आए। अभिनेता ने प्रशंसकों को फिट रहने का मंत्र देते हुए उस लाइन का जिक्र किया, जो जिंदगी में सबसे ज्यादा मदद करती है।
उन्होंने बताया, “जिंदगी में एक लाइन आपकी सबसे ज्यादा मदद करती है और वो है ‘स्वस्थ रहें, स्वस्थ रहें।’”
वीडियो में शर्टलेस नजर आए अभिनेता पसीने से तर-बतर दिखे।
'जन्मदिन मुबारक हो मां', चंकी पांडे की पोस्ट में छलका मां के लिए प्यार

बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने अपनी मां स्नेहलता पांडे को उनके जयंती पर याद किया। शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ कुछ पुरानी और खास तस्वीरें शेयर कीं। एक्टर ने कहा कि वे अपनी मां को हर दिन याद करते हैं।
चंकी ने अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें शेयर की और दिल छू लेने वाला शानदार कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा- ''जन्मदिन मुबारक हो मां। हम हर दिन आपको याद करते हैं।'' इस पोस्ट पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने भी अपनी भावनाएं जाहिर कीं और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
चंकी की पत्नी भावना पांडे, एक्ट्रेस नीलम कोठारी सोनी, एक्टर संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर, एक्ट्रेस संगीता बिजलानी समेत कई कलाकारों ने कमेंट्स में हार्ट इमोजी भेजे।
बता दें कि साल 2021 में चंकी पांडे की मां का निधन हुआ था। वह गायनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) थीं। 1980 के दशक में उन्होंने एक ब्यूटी पार्लर और स्लिमिंग क्लिनिक भी शुरू किया था।
पति जहीर सोफे पर सो रहे थे, सोनाक्षी ने क्लिक की तस्वीर

रिश्ता छोटे-छोटे पलों से बेहद खास और मजबूत होता जाता है। कुछ ऐसे पल भी होते हैं, जिनको शब्दों की जरूरत नहीं होती, वह बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह जाते हैं। कुछ ऐसा ही पल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में जहीर सोफे पर चैन से सोते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो में जहीर डेनिम शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनकी सादगी साफ छलक रही है। उनकी मासूमियत और इस पल को महसूस करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, 'बहुत ज्यादा क्यूट', यह सादगी भरी तस्वीर और पल यह दिखाता है कि प्यार छोटी-छोटी पलों को खूबसूरत बनाकर बढ़ता है।
बात करें अगर इनकी लव स्टोरी की, तो दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, और फिर शादी तक पहुंची। सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात 2013 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, लेकिन करीब दोनों 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की स्क्रीनिंग पार्टी के दौरान आए। उस दिन दोनों ने घंटों बात की और यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली। दोनों ने सात साल तक अपने रिश्ते को छिपाए रखा, लेकिन वे इस दौरान कई इवेंट्स में साथ में नजर आए। आखिरकार, 23 जून 2024 को, दोनों ने मुंबई में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अंतर-धार्मिक शादी की। शादी सादगी भरी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia