सिनेजीवन: 'पंचायत 4' का ट्रेलर रिलीज, 'फुलेरा' गांव में चुनाव शुरू और जूनियर एनटीआर ने शुरू की ‘वॉर 2’ की डबिंग
ट्रेलर में दिखाया गया है कि मंजू देवी और क्रांति देवी अपनी-अपनी जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ की डबिंग शुरू कर दी है।

'पंचायत 4' का ट्रेलर रिलीज, 'फुलेरा' गांव में चुनाव शुरू, मंजू देवी और क्रांति देवी में से किसकी होगी जीत?
पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पहले यह सीजन 2 जुलाई को आने वाला था, लेकिन अब यह 24 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। ट्रेलर में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच फुलेरा गांव में चल रही मजेदार सियासी जंग की झलक दिखाई गई है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि मंजू देवी और क्रांति देवी अपनी-अपनी जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। दोनों तरफ से मजेदार नारे, वादे और हल्की-फुल्की नोकझोंक हंसी-मजाक का माहौल दे रही हैं।
सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता ने इस पर कहा, “मंजू देवी का रोल निभाना मेरे लिए बहुत खास रहा है। वह एक ऐसा किरदार है, जिसे दर्शक बहुत प्यार करते हैं। पहले वह एक दुविधा में रहने वाली प्रधान थीं, लेकिन अब वह फुलेरा के मामलों में आत्मविश्वास से बोलती हैं। सीजन 4 में नए ट्विस्ट और मजेदार कहानी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी।”
'लाल परी' टाइटल से खुश सौंदर्या शर्मा, मलाइका की 'मुन्नी बदनाम' से तुलना पर रखी अपनी राय

मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म के एक गाने में उनके प्रदर्शन को लेकर फैंस ने उन्हें 'लाल परी' का खिताब दिया, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में सौंदर्या ने इस टाइटल को सम्मान करार दिया। साथ ही मलाइका अरोड़ा और कैटरीना कैफ से तुलना करने पर भी अपनी राय पेश की।
आईएएनएस से खास बातचीत में सौंदर्या ने बताया कि 'लाल परी' का खिताब उनके लिए क्या मायने रखता है। साथ ही, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया।
सौंदर्या ने कहा, "जब कहीं से कोई अचानक कहता है, 'अरे देखो, लाल परी सौंदर्या', तो यह सुनकर अच्छा लगता है।" इस टाइटल ने मुझे नई पहचान दी है। इससे ऐसा लगता है जैसे लोग मेरे काम को सच में पसंद कर रहे हैं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं।"
जूनियर एनटीआर ने शुरू की ‘वॉर 2’ की डबिंग

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ की डबिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सामने आए एक वीडियो में एनटीआर सीढ़ियों से उतरते और जूते उतारकर डबिंग स्टूडियो में प्रवेश करते नजर आए। ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर के साथ अभिनेता ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है, जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी।
अभिनेता एनटीआर ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में उनका किरदार “बेहद खास” है। उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के लिए इतना प्यार मिलना सौभाग्य की बात है। ‘वॉर 2’ के लिए मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से मैं बेहद उत्साहित और खुश हूं। जब आप अपने रोल में इतनी मेहनत और पैशन डालते हैं, तो ऐसी प्रतिक्रिया देखना और भी रोमांचक होता है।”
मेरे लिए अपनी बेटी को बड़े होते देखना सबसे खूबसूरत सिनेमा है : अली फजल

एक्टर अली फजल अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने सबसे खास सिनेमाई पलों को लेकर खुलासा किया और कहा कि उनके लिए सबसे खूबसूरत सिनेमा अपनी बेटी को बड़े होते हुए देखना है।
इंटरव्यू के दौरान आईएएनएस ने जब अली से सवाल पूछा, "जिज्ञासा और अवलोकन, क्या आप इन्हें किसी कलाकार की असली पूंजी मानते हैं?"
इस सवाल का जवाब देते हुए अली फजल ने कहा, "हां, मैं ऐसा मानता हूं। मैं हाल ही में पिता बना हूं और मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत 'सिनेमा' अपनी 10 महीने की बेटी को बड़ा होते देखना है। इसमें वही दो बातें हैं, जो कलाकार के लिए जरूरी होती हैं, जिज्ञासा और अवलोकन। एक छोटे बच्चे में जो मासूमियत और अनजानापन होता है, वही उसे खास बनाता है। उसमें हर पल कुछ नया होता है। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं और अपनी मासूमियत खोते जाते हैं, हम खुद और कला से दूर होने लगते हैं। एक कलाकार की असली लड़ाई यही है, वह अपनी मासूमियत को बनाए रखे।"
दीया मिर्जा ने गिनाए प्रकृति के साथ समय बिताने के फायदे, बोलीं- ‘यह खूबसूरत जुड़ाव का अनुभव’

अभिनेत्री और प्रकृति प्रेमी दीया मिर्जा ने मंगलवार को मुंबई के हरे-भरे स्थानों की खोज को प्रोत्साहित करते हुए प्रकृति के साथ समय बिताने के फायदों के बारे में बात की। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि प्रकृति न केवल हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि यह बच्चों के लिए भी खुशी का का एक बढ़िया साधन है।
दीया ने इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियोज और तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “प्रकृति के साथ नियमित संपर्क से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और मानसिक शांति मिलती है। हमारे बच्चे प्रकृति के बीच खुश रहते हैं। यह जगह प्रकृति के साथ जुड़ाव का खूबसूरत अनुभव है।”
दीया ने मुंबई के दो खास स्थानों की तारीफ की, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श हैं। पहला है ‘द नेस्ट’, जिसे उनकी दोस्त राधा ने सजाया है। उन्होंने इसे एक शानदार उदाहरण बताया, जिसे मुंबई और पूरे भारत में दोहराया जा सकता है। दीया ने लिखा, “यह पार्क जैव विविधता को बढ़ावा देने का बेहतरीन मॉडल है। इसे देखकर खुशी होती है। मैं यहां बार-बार आना चाहूंगी।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia