सिनेजीवन: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज और ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ का ट्रेलर लॉन्च

धर्मा प्रोडक्शंस की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना और काजोल दोनों मिलकर नया शो होस्ट कर रही हैं। इस टॉक शो का नाम है 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल'।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज, प्यार, कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर कहानी

धर्मा प्रोडक्शंस की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ आई है, लेकिन इस बार उनके साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी नजर आ रहे हैं, जो कहानी में मजेदार ट्विस्ट लेकर आते हैं। 

ट्रेलर की शुरुआत दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ होती है, जिसमें 'जियो रे बाहुबली' की आवाज गूंजती है। इस सीन में वरुण धवन 'बाहुबली' के गेटअप में चलते दिखाई देते हैं। असल में वरुण का किरदार अनन्या नाम की लड़की को प्रपोज करना चाहता है, जिसकी पसंदीदा फिल्म 'बाहुबली' है।

यही वजह है कि वह फिल्मी स्टाइल में, बाहुबली बनकर उसे प्रपोज करता है। अनन्या के किरदार में सान्या मल्होत्रा नजर आती हैं, जो वरुण के इस खास अंदाज के बावजूद उसका प्रपोजल ठुकरा देती हैं और शादी से इनकार कर देती हैं। यहीं से कहानी में दिल टूटने का एंगल आता है।

 इसके बाद एंट्री होती है जान्हवी कपूर और रोहित सराफ की। जान्हवी फिल्म में तुलसी नाम की एक सीधी-सादी स्कूल टीचर का किरदार निभा रही हैं, जबकि रोहित सराफ उनके एक्स-बॉयफ्रेंड के रोल में हैं।

'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'बोल कफ्फारा क्या होगा' रिलीज, सोनम बाजवा ने शेयर किया पोस्ट

सिनेजीवन: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज और ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ का ट्रेलर लॉन्च

अभिनेता हर्षवर्धन राणे की मोस्ट-अवेटेड फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'बोल कफ्फारा क्या होगा' रिलीज हो गया है।

अभिनेत्री सोनम बाजवा ने इंस्टाग्राम पर इस गाने को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "दीवानों के आंसू से बह जाएगा जग यारा, बोल कफ्फारा क्या होगा। 'बोल कफ्फारा क्या होगा' अब रिलीज हो गया है। 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

यह गाना फिल्म के इमोशनल कोर को छूने वाला साबित हो रहा है, जहां हर्षवर्धन का किरदार भावुक सफर से गुजरता दिखाई देता है। वहीं, अभिनेत्री सोनम बाजवा ग्रेसफुल डांस मूव्स के साथ दिख रही हैं।

गाने के वीडियो में हर्षवर्धन का किरदार टूटे हुए आशिक के रूप में दिख रहा है, जहां वह आंसुओं और संघर्ष से भरी जर्नी से गुजरता है। यह सीन फिल्म की स्टोरी लाइन की झलक दिखाता है। दूसरी ओर, सोनम बाजवा का डांस सीक्वेंस, एक्सप्रेसिव मूव्स और एलिगेंट स्टाइल ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं।


‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ का ट्रेलर लॉन्च, शो में सलमान खान और आमिर खान भी होंगे गेस्ट

सिनेजीवन: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज और ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ का ट्रेलर लॉन्च

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना और काजोल दोनों मिलकर नया शो होस्ट कर रही हैं। इस टॉक शो का नाम है 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल'। आज इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। इसके ट्रेलर को देखकर आपको करण जौहर के शो कॉफी विद करण की याद आ जाएगी।

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में बॉलीवुड स्टार्स की दुनिया और उनकी फिल्मों की बातें होंगी। यहां वो फिल्म और अपने जीवन से जुड़ी कुछ मजेदार घटनाओं के बारे में बताते दिखाई देंगे। इसका ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कोई स्क्रिप्ट नहीं, कोई फिल्टर नहीं, वे बस बहुत मजे कर रहे हैं। नया टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर देखें।"

इसके ट्रेलर में काजोल और ट्विंकल खन्ना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। दोनों अपने गेस्ट से मजेदार सवाल पूछती दिख रही हैं, जैसे कि सलमान खान से पूछा जाता है, "आप शो का प्रचार कैसे करेंगे?" तो सलमान खान 'ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार' कविता गाने लगते हैं।

'बिग बॉस 19': अभिषेक बजाज के बाद नेहल ने अमाल मलिक से किया झगड़ा

सिनेजीवन: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज और ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ का ट्रेलर लॉन्च

रियलिटी शो ‘बिग बॉस-19’ में जमकर कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा की बिग बॉस हाउस में तान्या मित्तल, जीशान कादरी और अभिषेक बजाज के बाद अब अमाल मलिक से झगड़ा दिखाई देने वाला है।

 इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इसमें कैप्टन अमाल मलिक नेहल को रसोईघर में खाना बनाने का टास्क देते हैं। नेहल ने इसे मान लिया, लेकिन कुछ ही देर में घर में खाने को लेकर झगड़ा होने लगा।

नेहल ने उनको दिन का नहीं रात का खाना बनाने की ड्यूटी देने का अनुरोध किया क्योंकि दोपहर में वो जिम में रहेंगी। नेहल ने कहा कि वो नीलम गिरी को ये टास्क दें, दोपहर का खाना वो बना लें और रात का खाना मैं बनाऊंगी।

अमाल ने उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया और नेहल को अपनी सौंपी गई जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया। नेहल मान तो गई लेकिन उसने दोपहर का खाना बनाने में देर कर दी। इससे घरवाले नाराज हो गए। सभी लोग जल्दी खाना देने की मांग करने लगे।


आरती सिंह ने पति दीपक संग वेकेशन में 'बिजुरिया' गाने पर किया शानदार डांस

सिनेजीवन: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज और ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ का ट्रेलर लॉन्च

अभिनेत्री आरती सिंह इन दिनों पति दीपक संग वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बॉलीवुड के ट्रेंडिंग गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मूविंग सेल्फी स्टैंड पर ट्रेंडिंग सॉन्ग 'बिजुरिया' गाने की धुन पर डांस करती दिख रही हैं।

उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "हॉलीवुड में बॉलीवुड 'बिजुरिया'।"

आरती सिंह टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज जैसे 'बिग बॉस' में अपनी शानदार मौजूदगी के लिए जानी जाती हैं। फैंस उनकी इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वे कमेंट सेक्शन में कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सॉन्ग 'बिजुरिया' अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का है। सोनू निगम और असेस कौर की आवाज में इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची और रवि पवार ने मिलकर तैयार किया। वहीं, इसके बोल भी सोनू निगम और तनिष्क बागची ने लिखे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia