सिनेजीवन: 'उत्पल' ऐसे एक्टर जो हर किरदार में दिखे दमदार और 'बागी-4' का पहला गाना 'गुजारा' रिलीज
उत्पल दत्त का जन्म 29 मार्च 1929 को बांग्लादेश के बारिसाल में हुआ था। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने थिएटर की दुनिया में कदम रख दिया था। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी 'बागी-4' का इंतजार लोगों को बेसब्री से है।

यादों में 'उत्पल': 'कंप्लीट एक्टर' का सफर, हर किरदार में स्क्रीन पर दिखे दमदार
बड़ी-बड़ी आंखें, घनी मूंछें और गंभीर आवाज, इन खूबियों ने उत्पल दत्त को पर्दे पर एक खतरनाक खलनायक जैसा लुक दिया, लेकिन जैसे ही वह अपने संवाद बोलते, दर्शकों की हंसी छूट जाती। उत्पल दत्त, एक ऐसा नाम, जो अभिनय की गंभीरता में हास्य का रस भरना जानते थे। 19 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि है। दत्त ने अभिनय दिल से किया, ऐसे में हर किरदार में जादू भरने वाले 'अच्छा...' को अभिनय का जादूगर कहें तो कोई गलती नहीं होगी।
उत्पल दत्त का जन्म 29 मार्च 1929 को बांग्लादेश के बारिसाल में हुआ था। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने थिएटर की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने शेक्सपियर के नाटकों में अंग्रेजी में अभिनय किया और बाद में बंगाली थिएटर के स्तंभ बन गए। उनकी पहली बंगाली फिल्म 'माइकल मधुसूदन' थी, जो साल 1950 में आई थी।
हिंदी सिनेमा में दत्त ने कम और यादगार फिल्में कीं। ‘गोलमाल’ (1979) में 'भावुक और अनुशासनप्रिय' भास्कर शंकराचार्य की भूमिका आज भी क्लासिक मानी जाती है। इसके अलावा ‘नरम गरम’, ‘शौकीन’, ‘किसी से न कहना’, और ‘अंगूर’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।
एक दिलचस्प तथ्य यह है कि उत्पल दत्त की शुरुआत एक गंभीर थिएटर कलाकार के रूप में हुई थी और उन्हें खूब पसंद किया जाता था। लेकिन, जब उन्होंने कॉमेडी की, तो दर्शकों को उनका दूसरा रूप भी बेहद पसंद आया। दत्त वह अभिनेता थे, जो एक ही फ्रेम में डर भी पैदा कर सकते थे और हंसी भी। उनकी आवाज और एक्सप्रेशन इतने प्रभावशाली थे कि बिना कुछ बोले ही सीन में छा जाते थे।
'वॉर 2' करके उत्साहित सिद्धार्थ सिब्बल, बोले- हर अभिनेता ऐसा सपना...

बॉलीवुड के उभरते सितारे सिद्धार्थ सिब्बल ने अयान मुखर्जी की मेगा-एक्शन फिल्म 'वॉर 2' में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत लिया है। यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी इस फिल्म में काम करने के अनुभव को सिद्धार्थ ने शानदार और बेहतरीन बताया।
हालिया रिलीज फिल्म में सिद्धार्थ ने ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की है। उनकी प्रभावशाली भूमिका ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक नई उम्मीद के रूप में स्थापित करने में मदद की। फैंस भी उनके अभिनय को काफी पसंद कर रहे हैं।
सिद्धार्थ ने खुशी जाहिर करते हुए अनुभव को न केवल खास बताया, बल्कि करियर का अहम मोड़ भी कहा। अभिनेता ने बताया, "'वॉर 2' में मेरे किरदार को मिल रहा प्यार और सराहना बेहद खास है। इतने शानदार को-एक्टर्स के साथ काम करना और दर्शकों का दिल जीतना बहुत मायने रखता है। यह ऐसी रचनात्मक मान्यता है, जिसका हर अभिनेता सपना देखता है। इस फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव बेहतरीन रहा।"
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर खलनायक की भूमिका में हैं, जबकि कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं।
'बागी-4' का पहला गाना 'गुजारा' रिलीज, प्यार में डूबे टाइगर और हरनाज

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी 'बागी-4' का इंतजार लोगों को बेसब्री से है। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था। इसमें टाइगर श्रॉफ का खूंखार अवतार देखने को मिला था। अब इस फिल्म का पहला रोमांटिक गाना 'गुजारा' रिलीज हो गया है।
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अपने प्यार की चाहत में जुनून की हद पार करते दिखेंगे। इस सिचुएशन को ध्यान में रख रोमांस से भरपूर गीत गढ़ा गया है। आज इसे टी-सीरीज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया। 'गुजारा' में हमें टाइगर श्रॉफ के किरदार का रोमांटिक पहलू दिखाई देता है, जबकि ट्रेलर में हमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिला था।
गाने में उनके साथ हरनाज संधू भी हैं। वो इस फिल्म में रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका के रोल में हैं। इस गाने में रॉनी अपने प्यार में खोया उसके लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार दिखता है। यह गाना बताता है कि फिल्म में एक्शन की जगह एक प्यारी लव स्टोरी भी दिखाई देगी। कमेंट सेक्शन को देखने के बाद पता चल रहा है कि लोगों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है। इसके बोल भी कमाल के हैं।
इसे जोश बरार और परंपरा ने गाया है। लिरिक्स जगदीप और कुमार के हैं। गाने का संगीत सलामत अली मतोई और जोश बरार ने दिया है।
'कमीने' ने प्रियंका चोपड़ा के करियर को दी नई दिशा, 16 साल पुराना सफर याद कर बोलीं- शुक्रिया विशाल सर

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म 'कमीने' के 16 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके का ग्लोबल स्टार ने सोशल मीडिया पर जश्न मनाया। उन दिनों को याद कर विशाल भारद्वाज का आभार जताया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े सीन्स की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "स्वीटी भोपे (फिल्म कमीने में किरदार का नाम)! मियामी फ्लोरिडा में मेरे साथ निर्देशक तरुण मनसुखानी थे। दोस्ताना की शूटिंग चल रही थी। अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम भी थे। फिल्म का शूटिंग शेड्यूल खत्म होने के बाद एक शाम मुझे विशाल भारद्वाज का कॉल आया। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो मुझे अपनी फिल्म में लेंगे क्योंकि उस समय मेरी बॉलीवुड में इमेज एक 'कमर्शियल' (बॉलीवुड मसाला फिल्मों की) हीरोइन की थी।
विशाल भारद्वाज ने कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं; मैंने उन्हें अपनी लोकेशन बताई, और वह मियामी आ गए।
उन्होंने यह भी कहा था कि इस किरदार के बाद उनके लिए कुछ स्पेशल बनाएंगे, और फिर हम दोनों ने 'सात खून माफ' बनाई, जिसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड थी। 'कमीने' मेरे करियर का एक अहम मोड़ था। विशाल भारद्वाज सर का बहुत-बहुत शुक्रिया, जो उन्होंने मुझे यह मौका दिया।
दुनियाभर में जल्द लहराएगा भारतीय कॉमेडी का परचम : वीर दास

35 ड्रामा, 100 से अधिक स्टैंडअप शो, 18 फिल्म, आठ टीवी शो और छह कॉमेडी स्पेशल में काम कर चुके कमीडियन वीर दास का मानना है कि भारतीय कॉमेडी अभी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहचान नहीं बना पाई है। हालांकि, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और भारतीय कॉमेडी नई ऊंचाइयों को हासिल करेगी और वह इस बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं।
वीर का मानना है कि भारतीय कॉमेडी का भविष्य उज्ज्वल है और वह दुनिया भर के दर्शकों के सामने इसे लाने को तैयार हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में वीर ने कहा, “भारतीय कॉमेडी दुनियाभर में अभी वो पहचान नहीं बना सकी है, जो उसे बनानी चाहिए। लेकिन, धीरे-धीरे भारतीय कॉमेडी भी नई ऊंचाइयों को छूएगी। मैं इसमें छोटा सा योगदान देना चाहता हूं।”
वीर दास ने कॉमेडी के क्षेत्र में लंबा सफर तय किया है। अपने करियर के अनुभव को वीर ने मजाकिया अंदाज में बयां किया। वहीं, सफलता के मायने पूछे जाने पर वीर ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “सफलता का मतलब है मुफ्त बिस्किट। अगर आप दुनिया में कहीं भी जाएं और वहां आपके लिए बिस्किट की ट्रे तैयार हो, लोग आपको सुनने के लिए तैयार हों तो वास्तव में यही सफलता है। सब दिन एक से नहीं होते, कभी ऐसा होता है कि शो के पूरे टिकट बिक जाते हैं, तो कुछ दिन ऐसा नहीं होता। लेकिन, मेरा मानना है कि यदि आपके प्रशंसक हैं तो सब ठीक है।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia