सिनेजीवन: बॉलीवुड में गूंजी वैभव सूर्यवंशी के शतक की गूंज और इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर छलका शूजित सरकार का दर्द

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खुमार न सिर्फ आम लोगों पर बल्कि सेलेब्स पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है। दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी पर फिल्म निर्माता-निर्देशक शूजित सरकार ने उनके लिए एक खूबसूरत और भावनाओं से भरा लेटर लिखा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

32वें जन्मदिन पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा - 'फर्स्ट स्माइल'

सिनेजीवन: बॉलीवुड में गूंजी वैभव सूर्यवंशी के शतक की गूंज और इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर छलका शूजित सरकार का दर्द

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। मंगलवार को वह अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं और उनकी लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। इस स्पेशल मौके पर एक्टर ने बचपन की अपनी बेहद प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। यह तस्वीर अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

 इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में सिद्धांत चतुर्वेदी का बचपन साफ दिखाई दे रहा है। तस्वीर में वह किसी फंक्शन में नजर आ रहे हैं और उन्होंने रेड कलर का आउटफिट पहना हुआ है। चेहरे पर प्यारी सी स्माइल उनकी मासूमियत को बढ़ा रही है। एक्टर ने इस फोटो को फ्रेम करवाया हुआ है। फैंस उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं।

 इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा- 'फर्स्ट स्माइल... जहां तक मुझे याद है।'

जूनियर एनटीआर-प्रशांत नील की अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी

सिनेजीवन: बॉलीवुड में गूंजी वैभव सूर्यवंशी के शतक की गूंज और इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर छलका शूजित सरकार का दर्द

अभिनेता जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी।

 यह फिल्म अगले साल 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण कर रहे मैत्री मूवी मेकर्स ने 'एक्स' हैंडल पर ऐलान करते हुए कहा, "प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की पावर पैक जोड़ी 25 जून 2026 को अपनी दमदार कहानी के साथ सिनेमाघरों में आ रही है।“

 स्टार जूनियर एनटीआर ने भी 'एक्स' टाइमलाइन पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी, जिसमें लिखा, "25 जून 2026 को सिनेमाघरों में मिलते हैं...एनटीआरनील।“

 बता दें, जूनियर एनटीआर महीने की शुरुआत में ही फिल्म के सेट पर शामिल हुए थे। फिल्म का अस्थाई टाइटल ‘एनटीआरनील’ रखा गया है, जिसकी शूटिंग 22 अप्रैल से शुरू हुई है। देश के कई हिस्सों के साथ ही यूनिट मैंगलोर में भी शूट कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी में चार दिन का एक छोटा शेड्यूल पूरा हो गया था और यूनिट का मौजूदा शेड्यूल मैंगलोर में हो रहा है, जो कि मई के मध्य तक चलेगा।


मेरे एक्टिंग करियर में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' सुखद बदलाव वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय

सिनेजीवन: बॉलीवुड में गूंजी वैभव सूर्यवंशी के शतक की गूंज और इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर छलका शूजित सरकार का दर्द

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय, वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे। अभिनेता ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि फिल्म में काम करना शानदार और उनके करियर में बदलाव लाने वाला साबित हुआ।

 'फाइटर' और 'किसको था पता' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अक्षय ने बताया कि 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' उनके करियर में एक सुखद बदलाव लेकर आया।

अक्षय ने बताया, "'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव से भरा रहा। पिछले कुछ सालों में मैंने कई तरह के गंभीर, कई तरह के किरदार निभाए हैं। ऐसे रोल, जो डार्क और चुनौतियों से भरे रहे। ऐसे में इस फिल्म ने मुझे एक अलग तरह की एनर्जी से रूबरू कराया है।"

 उन्होंने कहा, "फिल्म में मेरा किरदार खास है, जिसे निभाना भी खास रहा। यह एक सुखद बदलाव है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी है, जिसे मैं सभी के लिए सरप्राइज रखने जा रहा हूं, दर्शकों को अपने किरदार से मिलाने के लिए उत्साहित हूं।"

बॉलीवुड में गूंजी वैभव सूर्यवंशी के शतक की गूंज, करीना समेत इन सितारों ने दी शुभकामनाएं

सिनेजीवन: बॉलीवुड में गूंजी वैभव सूर्यवंशी के शतक की गूंज और इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर छलका शूजित सरकार का दर्द

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खुमार न सिर्फ आम लोगों पर बल्कि सेलेब्स पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉलीवुड स्टार्स मैच से जुड़े कोई न कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर करते रहते हैं। इस कड़ी में मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान, एक्टर विक्की कौशल और प्रीति जिंटा ने भी पोस्ट शेयर किए और राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की।

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर विस्फोटक शतक लगाया। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए और उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। केवल 14 साल के इस खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। वहीं फिल्मी सितारे भी उनकी सराहना कर रहे हैं।

 बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैभव सूर्यवंशी की शतक लगाते हुए फोटो शेयर की और नीचे कैप्शन में लिखा- "मैच देखकर मजा आया, सलाम है तुम्हें वैभव... यह तो बस शुरुआत है।"

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने वैभव की तारीफ करते हुए अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा- "वाह!!! वैभव सूर्यवंशी.. आप में क्या टैलेंट है। 14 साल के प्लेयर का ऐसा शानदार शतक देखना वाकई रोमांचकारी रहा। इस साल आईपीएल शानदार है! भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।"

 वहीं विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "इतिहास में हमेशा यह पारी याद रखी जाएगी। बहुत ही शानदार वैभव सूर्यवंशी।"

 अर्जुन कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा, "सलाम है तुम्हें, वैभव! शानदार...सिर्फ 14 साल की उम्र में अपने सपनों को आप जी रहे हो।"


इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर छलका शूजित सरकार का दर्द, बताया 'कितनी कमी खलती है'

सिनेजीवन: बॉलीवुड में गूंजी वैभव सूर्यवंशी के शतक की गूंज और इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर छलका शूजित सरकार का दर्द

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी पर फिल्म निर्माता-निर्देशक शूजित सरकार ने उनके लिए एक खूबसूरत और भावनाओं से भरा लेटर लिखा। सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर कर उन्होंने अपने दर्द को बयां करने के साथ ही बताया कि वह इरफान को कितना मिस कर रहे हैं।

 दिवंगत अभिनेता की तारीफ करते हुए शूजित सरकार ने कैप्शन में लिखा, “डियर इरफान, तुम जहां भी होंगे, मुझे पता है कि बहुत अच्छा कर रहे होगे। तुमने वहां पर भी शायद कई दोस्त बना लिए होंगे और मुझे यकीन है कि लोग तुम्हारे आकर्षण के दीवाने हो गए होंगे, जैसे हम सब तुम्हारे दीवाने हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं यहां पर ठीक हूं। लेकिन एक बात है जो शायद तुम नहीं जानते इरफान - यहां लोग तुम्हें कितना प्यार करते हैं और तुम्हारी कितनी कमी खलती है।”

 उन्होंने आगे लिखा, “मुझे हमारा साथ में झाल मुरी खाना, साथ बिताए खूबसूरत समय, हंसी-मजाक की याद आती है। जीवन पर तुम्हारे विचार मुझे हमेशा से आकर्षक लगते थे। मैं उन पलों को संजोकर रखता हूं। जब तुम लंदन में थे, तब अध्यात्म और साइंस के बारे में हमारी लंबी बातचीत याद है? वो बातें कितनी गहरी होती थीं।”

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia