सिनेजीवन: 'वॉर 2' का नया गाना 'आवां जावां' रिलीज और आमिर खान के लिए पैसा नहीं दर्शकों का प्यार मायने रखता है
4 मिनट के गाने में ऋतिक और कियारा रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के डांस स्टेप्स को काफी पसंद किया जा रहा है। आमिर खान ने कहा कि उनके लिए दर्शकों का प्यार और उनकी सराहना सबसे बड़ी पूंजी है।

'वॉर 2' का नया गाना 'आवां जावां' में दिखी ऋतिक-कियारा की शानदार केमिस्ट्री
फिल्म वॉर-2 के मेकर्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पहला गाना 'आवां जावां' रिलीज कर दिया है, जिसमें कियारा और ऋतिक की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
4 मिनट के गाने में ऋतिक और कियारा रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के डांस स्टेप्स को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, कियारा का गोल्डन लुक भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' के हिट गाने 'केसरिया' की टीम ने इस गाने को अपने सुरों से सजाया है। आवाज निकिता गांधी और अरिजीत सिंह की है। वहीं संगीत प्रीतम का है और गीतकार अभिजीत भट्टाचार्य हैं। यह एक रोमांटिक गाना है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर रिलीज होने के सिर्फ एक घंटे के भीतर 284,855 बार देखा जा चुका है।
गाने को यूट्यूब पर पोस्ट कर डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, "'आवां जावां' के प्यार और म्यूजिक को महसूस करें, बीट्स पर झूमें, क्योंकि आज हमारी फेवरेट कियारा आडवाणी का बर्थडे है। गाना अब रिलीज हो चुका है। 'वॉर 2' 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"
मृणाल ठाकुर ने कुक को सिखाया 'द पो पो सॉन्ग' का हुक स्टेप, फराह खान बोलीं- 'ये तो जॉलाइन एक्सरसाइज'

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हाल ही में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान के कुक दिलीप को अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के हिट सॉन्ग 'द पो पो सॉन्ग' का डांस स्टेप सिखाया। इस पर फराह खान ने कहा कि यह डांस स्टेप तो जॉलाइन की एक्सरसाइज है।
वीडियो में फराह कहती नजर आ रही हैं, ''ये डांस स्टेप एक एक्सरसाइज भी है। अपनी जॉलाइन को टोन करने के लिए गालों को ऐसे दबाओ, और फिर बीट पर 5, 6, 7, गो!''
फराह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर मेरे घर आईं और दिलीप को 'सन ऑफ सरदार 2' का लोकप्रिय डांस मूव सिखाया... पूरा व्लॉग कल मेरे यूट्यूब चैनल पर।''
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। अजय देवगन की ये सीक्वल फिल्म 13 साल बाद आ रही है। सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है, वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है।
हिंदी सिनेमा की तीन 'गोल्डन गर्ल्स' ने साझा किए खास पल, खाने का उठाया लुत्फ

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख ने हेलेन और वहीदा रहमान के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की।
बता दें कि तीनों अपनी गहरी दोस्ती के लिए जानी जाती हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में तीनों 'गोल्डन गर्ल्स' एक रेस्टोरेंट में बैठकर साथ में खाने का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं। यह तस्वीर उनकी खास दोस्ती और साथ बिताए गए समय की खूबसूरत यादों को दर्शाती है।
इस तस्वीर के साथ आशा पारेख ने लिखा, ''जब हम मिले… प्यारे लोगों के साथ बिताए यादगार पल।''
आशा पारेख ने 1959 में फिल्म 'दिल देकर देखो' से बतौर लीड एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों जैसे 'तीसरी मंजिल', 'लव इन टोक्यो', 'कारवां', 'उधार का सिंदूर', 'मैं तुलसी तेरे आंगन की', 'आन मिलो सजना', और 'मेरा गांव मेरा देश' में नजर आईं।
उनको आखिरी बार 1995 की फिल्म 'आंदोलन' में देखा गया था। इस फिल्म में संजय दत्त, गोविंदा, ममता कुलकर्णी और सोमी अली मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया।
'ब्लैकमेल' की रिलीज टली, मेकर्स बोले- हमें खेद है

निर्देशक मु मुरान की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म 'ब्लैकमेल' की रिलीज डेट टल गई हैं। फिल्म के मेकर्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।
गुरुवार को, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, 'जेडीएस फिल्म फैक्ट्री,' ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि ब्लैकमेल की रिलीज डेट को कुछ कारणों से आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हमारी फिल्म 'ब्लैकमेल' की रिलीज डेट कुछ कारणों से टाली जा रही है। इससे हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। जल्द ही नई रिलीज डेट बताएंगे। टीम ब्लैक।"
फिल्म में अभिनेता जी.वी. प्रकाश अभिनेत्री तेजू अश्विनी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म में श्रीकांत, बिंदु माधवी, लिंगा, तिलक रमेश और मुथु कुमार जैसे स्टार्स शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले जीवी प्रकाश कुमार और तेजू अश्विनी की जोड़ी 'पटक पटक' में नजर आ चुकी है। यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था।
इस फिल्म का निर्माण ए. देवकानी ने किया है और जेडीएस फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले प्रस्तुत हो रही है। फिल्म का संगीत सैम सी.एस. ने बनाया है और एडिटिंग लोकेश सेन ने की है।
मेरे लिए 125 करोड़ नहीं, 100 रुपए और दर्शकों का प्यार मायने रखता है: आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' को दिल के करीब बताया। ये भी कहा कि उनके लिए दर्शकों का प्यार और उनकी सराहना सबसे बड़ी पूंजी है। अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म को लेकर कई बड़े ऑफर मिले थे लेकिन उन्होंने दर्शकों के लिए इसे ठुकरा दिया।
आमिर खान ने बताया कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने बड़े ऑफर दिए, लेकिन उन्होंने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया। बोले कि उनके लिए पैसों से ज्यादा वो प्यार मायने रखता है जो दर्शकों से मिलता है।
प्रोड्यूसर-एक्टर आमिर खान ने कहा, "मैं अपने दर्शकों को बहुत सम्मान देता हूं। उनके लिए मैं कड़ी मेहनत करता हूं ताकि वे मेरी फिल्मों को देखें और उसका आनंद लें। मेरे लिए यही सबसे ज्यादा मायने रखता है।"
उन्होंने अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' के बारे में भी बात की, जो उनके दिल के बेहद करीब है। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को मनोरंजन के साथ पेश करने की उनकी खास शैली को दिखाती है।
आमिर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से मिल रहे भारी-भरकम ऑफर्स का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया, "मुझे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से 100 करोड़ और 125 करोड़ रुपए के कई बड़े ऑफर मिल रहे थे, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता। मेरे लिए दर्शकों का 100 रुपए का टिकट ज्यादा कीमती है, जो वे खुशी-खुशी मेरी फिल्म देखने के बाद देते हैं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia