सिनेजीवन: पर्दे की पहली 'नागिन' रीना रॉय ने जब चुराया लोगों का दिल और 'राहु केतु' के ट्रेलर में दिखी पुलकित-वरुण की मस्ती

रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 को मुंबई में हुआ था। उनका असली नाम सायरा अली था। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने मंगलवार को लॉन्च किया।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

रीना रॉय: पर्दे की पहली 'नागिन' ने जब चुराया लोगों का दिल, हर रोल में दिखीं बेहद खास

बॉलीवुड की दुनिया में कई कलाकार हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो हर तरह के किरदार को इतनी मजबूती से निभाते हैं कि दर्शक उन्हें हमेशा याद रखें। रीना रॉय भी उन्हीं में से एक हैं। चाहे कोई रोल नेगेटिव हो या पॉजिटिव, उनकी परफॉर्मेंस में हमेशा आत्मविश्वास देखने को मिलता है। 1970 और 1980 के दशक में उन्होंने जिस तरह से फिल्मों में खुद को साबित किया, वह आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है।

उनकी खूबसूरती और अभिनय क्षमता ने उन्हें सिर्फ हिट फिल्मों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने हर किरदार से अपनी छाप छोड़ी।

रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 को मुंबई में हुआ था। उनका असली नाम सायरा अली था। उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा था। उनके पिता, सादिक अली, अभिनेता थे, और उनकी मां, शारदा रॉय, भी फिल्मों में काम करती थीं। माता-पिता के तलाक के बाद, उनका नाम बदलकर पहले रूपा रॉय और फिर फिल्म निर्माता की सलाह पर रीना रॉय रखा गया। उनकी रुचि बचपन से ही अभिनय में थी।

रीना ने 1972 में फिल्म 'जरूरत' से अपने करियर की शुरुआत की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हुई, लेकिन रीना की परफॉर्मेंस ने दर्शकों और फिल्म निर्माताओं का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्होंने 1973 में 'जैसे को तैसा' और 1975 में 'जख्मी' जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में नेगेटिव किरदारों के जरिए अभिनय की ताकत दिखाई।

'भाभीजी घर पर हैं 2.0' में डबल रोल पर बोलीं शिल्पा शिंदे, 'मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों'

सिनेजीवन: पर्दे की पहली 'नागिन' रीना रॉय ने जब चुराया लोगों का दिल और 'राहु केतु' के ट्रेलर में दिखी पुलकित-वरुण की मस्ती

टीवी के लोकप्रिय शो 'भाभीजी घर पर हैं 2.0' की चर्चा तेज है। हंसी-मजाक के लिए मशहूर यह शो अब एक भूतिया कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने जा रहा है। कॉमेडी और हॉरर का यह अनोखा मेल न सिर्फ कहानी को नया रंग देगा, बल्कि किरदारों को भी बिल्कुल अलग अंदाज में पेश करेगा। 

इस नए ट्रैक में विभूति नारायण मिश्रा, अनीता भाभी, तिवारी और अंगूरी भाभी की जिंदगी में अचानक अजीब और डरावनी घटनाएं होने लगती हैं। घर, गली और पूरा घूंघटगंज किसी रहस्यमयी माहौल में बदल जाता है। कभी अचानक आवाजें आती हैं, तो कभी अजीब हरकतें देखने को मिलती हैं। इन सबके बीच कॉमेडी का तड़का कहानी को हल्का और मजेदार बनाए रखता है।

इस पूरे ट्रैक की सबसे बड़ी खासियत शिल्पा शिंदे का डबल रोल है। एक तरफ वह हमेशा की तरह मासूम, भोली और प्यारी अंगूरी भाभी के रूप में नजर आएंगी, वहीं दूसरी तरफ वह विद्या नाम की एक रहस्यमयी आत्मा का किरदार निभा रही हैं। विद्या ही उन सारी भूतिया घटनाओं की वजह है, जो शो में उथल-पुथल मचाती हैं। एक ही कलाकार को दो बिल्कुल अलग रूपों में देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प अनुभव होने वाला है।


'मायासभा' की कहानी में सिर्फ सस्पेंस ही नहीं, हर फ्रेम में छिपा हुआ है एक अर्थ : राही अनिल बर्वे

सिनेजीवन: पर्दे की पहली 'नागिन' रीना रॉय ने जब चुराया लोगों का दिल और 'राहु केतु' के ट्रेलर में दिखी पुलकित-वरुण की मस्ती

बॉलीवुड और इंडिपेंडेंट सिनेमा में ऐसे निर्देशक कम ही होते हैं, जो अपनी फिल्मों में सिर्फ दृश्य ही नहीं, बल्कि अर्थ और भावनाओं का जाल भी बुनते हैं। इसी कड़ी में अब 'तुम्बाड' के निर्देशक राही अनिल बर्वे अपनी आने वाली फिल्म 'मायासभा' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। 

'मायासभा' में कहानी और सस्पेंस के जरिए दर्शकों को ऐसे रहस्यमय और दिलचस्प पलों का अनुभव मिलेगा, जिन्हें वे सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, बल्कि अपने असल जीवन में भी महसूस करेंगे।

फिल्म में जावेद जाफरी, मोहम्मद समद, वीणा जामकर और दीपक दामले मुख्य भूमिकाओं में हैं।

राही अनिल बर्वे ने कहा, "यह फिल्म इंसानी रिश्तों और उन भ्रमों पर ध्यान आकर्षित करती है जो हमारी जिंदगी और सोच को आकार देते हैं। यह फिल्म दर्शकों को महसूस करने का मौका देती है। फिल्म का मुख्य आकर्षण इसकी गहराई और रहस्यपूर्ण कहानी है, जो पहली नजर में जितनी सरल दिखती है, उतनी ही जटिल और खतरनाक होती है।"

पौराणिक नाम, मॉडर्न कहानी और जबरदस्त कॉमेडी, 'राहु केतु' के ट्रेलर में दिखी पुलकित-वरुण की मस्ती

सिनेजीवन: पर्दे की पहली 'नागिन' रीना रॉय ने जब चुराया लोगों का दिल और 'राहु केतु' के ट्रेलर में दिखी पुलकित-वरुण की मस्ती

फिल्मी दुनिया में जब हंसी, हल्का पागलपन और संदेश एक साथ आते हैं, तो दर्शकों की उत्सुकता अपने आप बढ़ जाती है। कुछ ऐसी ही उत्सुकता फिल्म 'राहु केतु' के ट्रेलर ने मचा दी है। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने मंगलवार को लॉन्च किया। पौराणिक नाम, मॉडर्न सेटअप और देसी कॉमेडी के तड़के ने ट्रेलर को मजेदार बना दिया।

करीब 3 मिनट 7 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत पीयूष मिश्रा की दिलचस्प आवाज से होती है। वह कहानी सुनाने के अंदाज में हिमाचल के खूबसूरत शहर कुल्लू का जिक्र करते हैं और फिर परिचय कराते हैं दो ऐसे किरदारों का, जिन्हें वह मजाकिया अंदाज में 'दो उल्लू' कहते हैं यानी राहु और केतु। इसके बाद वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की एंट्री होती है।

वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की केमिस्ट्री ट्रेलर में सबसे शानदार देखने को मिली। दोनों ऐसे दोस्तों के रूप में दिखे, जो जहां जाते हैं, वहां कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर हो जाती है। उनकी मासूम शरारतें बड़ी मुसीबतों का कारण बनती नजर आती हैं। उनकी बातचीत और बॉडी लैंग्वेज कई जगह आपको उनकी पिछली हिट कॉमेडी फिल्मों की याद दिला देंगे।


फातिमा सना शेख ने पहली बार की क्लिफ जंपिंग, शेयर किया रोमांचक वीडियो

सिनेजीवन: पर्दे की पहली 'नागिन' रीना रॉय ने जब चुराया लोगों का दिल और 'राहु केतु' के ट्रेलर में दिखी पुलकित-वरुण की मस्ती

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख, अपने करियर के साथ-साथ जिंदगी के छोटे-बड़े पलों का भी लुत्फ उठाती हैं। हाल ही में उन्होंने क्लिफ जंपिंग का अनुभव किया।

इस शानदार अनुभव का वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें वे एक ऊंची पहाड़ी से नदी में छलांग लगाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा कि छलांग लगाने से पहले मुझे किनारे पर खड़े होकर हिम्मत जुटाने में पूरे 20 मिनट लग गए। आखिरकार मैंने फैसला किया और कूद गई।

अभिनेत्री ने लिखा, "हवा में वह पल, जब पानी से टकराने से ठीक पहले का समय होता है, वह बहुत लंबा और डरावना लगता है। पेट में एक अजीब सी घबराहट होती है, डर भी लगता है और कुछ समझ में भी नहीं आता है, लेकिन उन कुछ सेकंड में मैंने महसूस किया कि डर धीरे-धीरे जोश में बदल रहा था। खुद को इस बदलाव से गुजरते देखना बहुत रोचक था।"

अभिनेत्री ने आगे बताया कि पहली छलांग के बाद उनके मन में डर खुद-ब-खुद खत्म हो गया और उन्होंने चार बार और छलांग लगाई थी। उन्होंने लिखा, "असल में डर छलांग लगाने से नहीं, बल्कि दिमाग में बनाई गई कहानियों से था। हमें इतना सोचने की जरूरत नहीं, बस एक बार छलांग लगाने की है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia