सिनेजीवन: जब बेटी की बात सुनकर ऋषि कपूर ने छोड़ दी थी स्मोकिंग और दूसरी बार मां बनीं गौहर खान

ऋषि कपूर की जिंदगी भी आम इंसानों जैसी ही थी, जिसमें प्यार, रिश्तों की गर्माहट और कुछ बुरी आदतें शामिल थीं। गौहर ने नन्हें सदस्य के आगमन से परिवार में आई खुशियों को बयां किया और कहा कि वे इस पल को बहुत खास मानती हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'पापा, आपके मुंह से बदबू आती है', बेटी की बात सुनकर ऋषि कपूर ने छोड़ दी थी स्मोकिंग

बॉलीवुड में बहुत से सितारे आए और गए, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो सिनेमा से कहीं आगे हमारे दिलों में बस जाते हैं। ऋषि कपूर उन्हीं सितारों में से एक थे। एक जमाना था, जब हर युवा उनके जैसा दिखना चाहता था और लड़कियां उनकी मुस्कान पर फिदा थीं। फिल्मों के परदे से बाहर ऋषि कपूर की जिंदगी भी आम इंसानों जैसी ही थी, जिसमें प्यार, रिश्तों की गर्माहट और कुछ बुरी आदतें शामिल थीं।

उन्हीं आदतों में एक थी सिगरेट पीना। वो चेन स्मोकर थे, पर एक दिन, एक मासूम सी बात ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। यह बात ऋषि कपूर के दिल को गहराई से लगी और उन्होंने उसी दिन सिगरेट को हमेशा के लिए छोड़ दिया।

सिगरेट छोड़ने वाला किस्सा भी उनकी इसी शख्सियत को दिखाता है। वह सिर्फ बड़े पर्दे पर हीरो नहीं थे, अपने परिवार के लिए भी एक जिम्मेदार इंसान थे। उन्होंने इस बात को अपनी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' में भी बयां किया है, जिसे मीना अय्यर ने लिखा और हार्पर कॉलिन्स ने प्रकाशित किया। इसमें ऋषि कपूर ने अपने करियर से लेकर निजी जिंदगी तक के कई अनकहे पहलुओं पर खुलकर बात की।

दूसरी बार मां बनीं गौहर खान, बेटे के जन्म की खुशी फैंस के साथ साझा की

सिनेजीवन: जब बेटी की बात सुनकर ऋषि कपूर ने छोड़ दी थी स्मोकिंग और दूसरी बार मां बनीं गौहर खान

एक्ट्रेस गौहर खान ने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने और उनके पति जैद दरबार ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशी जाहिर की है। गौहर की इस पोस्ट से उनके चाहने वालों के बीच खुशी की लहर है। 

गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत कार्ड पोस्ट किया, जिसमें लिखा है कि जेहान अब अपने नए छोटे भाई का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कार्ड में बेटे के जन्म की तारीख 1 सितंबर 2025 भी साफ दिखाई दे रही है। पोस्ट में गौहर ने अपने दोस्तों, परिवार और सभी चाहने वालों का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने इस खास मौके पर उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया।

गौहर ने नन्हें सदस्य के आगमन से परिवार में आई खुशियों को बयां किया और कहा कि वे इस पल को बहुत खास मानती हैं। उनके पोस्ट को देख फैंस भी बेहद खुश हैं और कमेंट्स के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं उनके साथियों ने भी शुभकामनाएं दीं।

 सिंगर नीति मोहन ने कमेंट में लिखा, ''ओह माई गॉड! यह न्यूज सुनकर हमें बहुत खुशी हुई। आप सभी को, खासकर जेहान को ढेर सारी बधाइयां।''


‘बॉर्डर-2’ के बाद हॉरर फिल्म करेंगे अहान शेट्टी, पैट्रिक ग्राहम लिखेंगे कहानी

सिनेजीवन: जब बेटी की बात सुनकर ऋषि कपूर ने छोड़ दी थी स्मोकिंग और दूसरी बार मां बनीं गौहर खान

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की नई फिल्म की घोषणा हो गई है। यह एक हॉरर फिल्म होगी। इसकी कहानी फेमस फिल्ममेकर पैट्रिक ग्राहम लिखेंगे।

 फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। इसकी लीड एक्ट्रेस की भी तलाश जारी है। इसकी कहानी अलग होगी, क्योंकि इसके जरिए पैट्रिक ग्राहम हिंदी फिल्मों में फिर से वापसी कर रहे हैं।

इससे पहले पैट्रिक ने 'घोल' और 'बेताल' जैसी हॉरर सीरीज बनाई थीं। इन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। दोनों की कहानी की खूब सराहना हुई थी।

नई फिल्म रोमांटिक होने के साथ ही हॉरर भी होगी, जो ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़ी बताई जा रही है। इसे ख्याति मदान के नॉट आउट एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा।

अहान शेट्टी ने 2021 में फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर मूवी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इन दिनों वो 'बॉर्डर-2' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, नई फिल्म के जरिए अहान हॉरर-कॉमेडी के जोनर में खुद को साबित करते दिखाई देंगे।

क्राइम ड्रामा लेकर आए अनुराग कश्यप, 'निशानची' का ट्रेलर रिलीज

सिनेजीवन: जब बेटी की बात सुनकर ऋषि कपूर ने छोड़ दी थी स्मोकिंग और दूसरी बार मां बनीं गौहर खान

मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'निशानची' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें भावनाओं और ड्रामा का पूरा तड़का है। 

इसके ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''अब तक तो बस झलक देखे थे, अब टाइम है फुल बवाल ट्रेलर देखने का। निशानची 19 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में होगी रिलीज।''

'निशानची' के ट्रेलर में भरपूर मसाला, इमोशन्स, ड्रामा और ढेर सारा स्वैग है। इसका ट्रेलर आपको उत्तर प्रदेश के किसी छोटे शहर की गलियों की चहल-पहल से होते हुए फिल्म की कहानी तक ले जाता है।

इसमें दो जुड़वां भाई हैं, बबलू और डबलू। एक गुंडा है तो दूसरा शरीफ। बबलू रंगीली रिंकू से प्यार करता है और तीनों मिलकर अपना खुद का गैंग शुरू करने के चक्कर में हैं। तभी कहानी में मां, चाचा के रूप में नया ट्विस्ट आता है। ट्रेलर की खासियत इसके देसी अंदाज में बोले गए डायलॉग हैं। इसे देखने के बाद अनुराग कश्यप की फिल्मों की याद आ जाएगी।


सुरभि चंदना के म्यूजिक वीडियो 'फर्जी' का टीजर हुआ जारी, अधूरी मोहब्बत का छलकेगा दर्द

सिनेजीवन: जब बेटी की बात सुनकर ऋषि कपूर ने छोड़ दी थी स्मोकिंग और दूसरी बार मां बनीं गौहर खान

टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री सुरभि चंदना अब एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस 'फील गुड ओरिजनल्स' के बैनर तले एक नया म्यूजिक वीडियो 'फर्जी' बनाया है, जिसका टीजर बुधवार को सामने आया है। इस गाने में टीवी की जानी-पहचानी एक्ट्रेस शाइनी दोशी और अभिनेता विशाल आदित्य सिंह नजर आने वाले हैं।

गाने का टीजर सुरभि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें एक अधूरी मोहब्बत और टूटे रिश्ते की झलक दिखाई गई है।

टीजर की शुरुआत में ही दर्शकों का ध्यान शाइनी दोशी की दर्द भरी आवाज अपनी ओर खींचती है। वह कहती हैं, "अगर हमें छोड़कर तुम खुश हो, तो शिकायत कैसी... अगर हम तुम्हें खुशी भी न दें, तो मोहब्बत कैसी।" इसके बाद विशाल आदित्य सिंह सामने आते हैं, जिनकी आंखों में गहराई और दर्द साफ झलकता है। वह बोलते हैं, "शायद किस्मत का यही इशारा था, और तुम्हें भी तो यही गवारा था। मैंने वो खोया, जो कभी मेरा था ही नहीं... तुमने वो खोया, जो सिर्फ तुम्हारा था।"

इसके आगे विशाल कहते हैं, "तुम मेरी कहानी का वो किस्सा हो, जिसे मैं कभी मिटा नहीं सकता।" जवाब में शाइनी दोशी कहती हैं, "और तुम मेरी कहानी की वो गलती हो, जिसे मैं माफ नहीं कर सकती।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia