सिनेजीवन: 'शोले' के वीरू को जब कच्ची उम्र में हुआ था पहला प्यार! और जानें कैसी है कपिल की 'किस किसको प्यार करूं 2'

फिल्म शोले में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हीरो धर्मेंद्र को जवानी से पहले ही किसी से प्यार हो गया था? लंबे इंतजार के बाद कमीडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'शोले' के वीरू को जब कच्ची उम्र में हुआ था पहला प्यार! लिखी थी दिल पिघलाने वाली कविता

रमेश सिप्‍पी के डायरेक्‍शन में बनी फिल्म 'शोले' शुक्रवार को सिनेमाघरों में 4के वर्जन के साथ री-रिलीज हो गई है। इस फिल्म में जितना जय और वीरू की जोड़ी को पसंद किया था, उतना ही धर्मेंद्र और बसंती के रोमांस को भी पसंद किया गया था। 

फिल्म शोले में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हीरो धर्मेंद्र को जवानी से पहले ही किसी से प्यार हो गया था?

हम आपको शोले के दोबारा रिलीज होने के मौके पर धर्मेंद्र की उस कविता और कहानी के बारे में बताएँगे, जो उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले लिखी थी। 

धर्मेंद्र अपने बेटे बॉबी देओल के साथ सलमान खान के शो 'दस का दम' में आए थे। शो में बॉबी ने अपने पिता को छेड़ते हुए कहा कि, "जिस लड़की के लिए आपने कविता लिखी थी, वो सुनाइए।"

अपनी कविता गुनगुनाते हुए अभिनेता ने कहा, "मैं छोटा था, मासूम था उम्र मेरी, वो क्या थी पता नहीं, पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके जी चाहता था। वो तालिबा थी आठवीं की, और मैं छठीं में पढ़ता था, हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी, नाम हमीदा था। वो मुस्कुरा देती, मैं पास चला जाता। वो खामोश होती तो मैं सिर झुका लेता। वो पूछती कुछ और थी और मैं कह कुछ और जाता। ये सवाल क्या है, ये अनोखी कशिश और अन्जाना अहसास क्या है?।

रजनीकांत को 75वें जन्मदिन पर मोहनलाल से लेकर कमल हासन ने दी बधाइयां

सिनेजीवन: 'शोले' के वीरू को जब कच्ची उम्र में हुआ था पहला प्यार! और जानें कैसी है कपिल की 'किस किसको प्यार करूं 2'

भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय स्टार रजनीकांत आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और राजनीतिक जगत से लेकर भारतीय सिनेमा के दिग्गज उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग चुका है।

साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल मोहनलाल ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, " डियर रजनीकांत सर, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सिनेमा में 50 शानदार साल पूरे करने पर, आपके मूल्यों, ताकत और असाधारण भावना से पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। भगवान आपको हमेशा शांति, अच्छे स्वास्थ्य और असीम खुशी दें।"

रजनीकांत ने अभिनेता और राजनेता कमल हासन की फिल्म से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। कमल हासन रजनीकांत को अपना दोस्त मानते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एक शानदार ज़िंदगी के 75 साल और लेजेंडरी सिनेमा के 50 साल। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे दोस्त रजनीकांत।


मैं मुक्का मारूं या किस करूं... एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने बताया कपिल शर्मा संग काम का अनुभव

सिनेजीवन: 'शोले' के वीरू को जब कच्ची उम्र में हुआ था पहला प्यार! और जानें कैसी है कपिल की 'किस किसको प्यार करूं 2'

हिंदी, तमिल और बंगाली फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री त्रिधा चौधरी की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं-2' शुक्रवार को रिलीज हो गई। इस बीच त्रिधा ने फिल्म से जुड़े अनुभव, अपने किरदार और कपिल शर्मा के बारे में खुलकर बात की है।

अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने आईएएनएस से कहा कि मेरा मानना ​​है कि एक्टर्स ऐसे रोल चुनते हैं जिनकी स्क्रिप्ट उन्हें ज्यादा मजबूत लगती है। मैंने 'आश्रम' में बोल्ड और शातिर बबीता का किरदार निभाया था। उसके बाद टाइपकास्ट न किया जाए, इसके लिए हर तरह के किरदार निभाना चाहिए। हालांकि सीरीज 'आश्रम' के बाद मुझे बोल्ड रोल ही ऑफर हुए थे। उन्होंने ये भी कहा कि चाहे मैं किसी को मुक्का मारूं या किस करूं, दोनों ही एक्टिंग हैं।

फिल्म में अपने किरदार मीरा पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि कॉमेडी एक अलग तरह की चुनौती है। लोगों को लगता है कि यह करना आसान है, क्योंकि आपको बस दूसरों को हंसाना ही तो है, लेकिन यह बहुत मुश्किल है। ऐसे में सीन के दौरान टाइमिंग, घबराहट, इमोशन्स हर चीज को थामकर चलना पड़ता है। मैंने आज से पहले कभी कॉमेडी नहीं की, इसलिए मैं इसे अपने सीखने का तौर पर करूंगी।

युवराज सिंह के जन्मदिन पर अंगद बेदी और हरभजन ने शेयर किए खास मैसेज, पत्नी हेजल ने बताया 'सुपरहीरो'

सिनेजीवन: 'शोले' के वीरू को जब कच्ची उम्र में हुआ था पहला प्यार! और जानें कैसी है कपिल की 'किस किसको प्यार करूं 2'

मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह शुक्रवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उनके दोस्त और पत्नी ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।

अभिनेता अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर युवराज के साथ एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे पाजी। आपके साथ बिताया हर पल यादगार रहा है।"

उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि जिंदगी के हर मोड़ पर आप मेरे साथ रहे। रहते भी कैसे न? इसके अलावा आपके पास कोई विकल्प भी नहीं था।

उन्होंने लिखा, "पाजी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। बाकी बातें मिलकर करेंगे। आपके बचपन के फेवरेट गाने पर पार्टी करेंगे। हमेशा ऐसे ही खुश रहो।"

क्रिकेटर हरभजन ने इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह के साथ वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे वीरे। वाहेगुरु की कृपा आप पर बनी रहे और आपको हमेशा ऊंचे मनोबल में रखें। चलो, अब घूमने चलते हैं।"

 युवराज सिंह की पत्नी और अभिनेत्री हेजल कीच ने क्रिकेटर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में वे अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए हैं। पोस्ट कर हेजल ने कैप्शन लिखा, "एक चोट की वजह से आप बच्चों को गोद में नहीं उठा पा रहे थे। पिछले दो महीने से आप दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि अब दोनों को आसानी से उठा सकें।

 अभिनेत्री ने आगे लिखा कि भले दुनिया आपको एक क्रिकेटर की नजर से देखती है, लेकिन हमारे बच्चों के लिए आप एक सुपरहीरो हैं।


किस किसको प्यार करूं 2 : 'धमाकेदार कॉमेडी और एक्टिंग फ्लॉप', दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

सिनेजीवन: 'शोले' के वीरू को जब कच्ची उम्र में हुआ था पहला प्यार! और जानें कैसी है कपिल की 'किस किसको प्यार करूं 2'

लंबे इंतजार के बाद कमीडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 2015 की हिट कॉमेडी का सीक्वल है, जिसमें कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग को फिर से बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है। 

फिल्म की कहानी कपिल शर्मा के किरदार बिंदु मोहन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन अलग-अलग धर्मों की पत्नियों के बीच उलझ जाता है और अपनी असली मोहब्बत सानिया (हीरा वरीना) को पाने की कोशिश करता है। इस दौरान कई उलझनें, गलतफहमियां और मजेदार ट्विस्ट आते हैं, जो दर्शकों को हंसाते हैं।

इस फिल्म में त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारुल गुलाटी, विपिन शर्मा, असरानी और सुशांत सिंह जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

आईएएनएस से बात करते हुए एक दर्शक ने कहा, ''फिल्म काफी अच्छी लगी। टिकट के पैसे वसूल हो गए और पूरे ढाई घंटे का अनुभव एंटरटेनिंग था। कॉमेडी और डायलॉग जबरदस्त थे। हर डायलॉग पर हंसी आ रही थी। सभी कलाकारों ने अपने रोल में शानदार काम किया। गाने भी धमाकेदार थे। अगर मुझे रेटिंग देनी हो तो मैं 5 में से 3 स्टार दूंगा।''

लेकिन कुछ दर्शक ऐसे भी थे, जिन्हें फिल्म अच्छी नहीं लगी। आईएएनएस से बात करते हुए एक दर्शक ने कहा, ''फिल्म में अच्छी चीज मुझे कुछ भी नहीं लगी। केवल असरानी के सीन ही मजेदार थे। मैं शुरू से ही असरानी की कॉमिक टाइमिंग का फैन रहा हूं और इस फिल्म में भी सिर्फ उनके सीन हंसी दिला रहे थे। ऐसा लगा कि फिल्म का सारा बजट सिर्फ कपिल शर्मा पर खर्च किया गया और राइटर या बाकी कलाकारों को ठीक से मौका नहीं मिला।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia