ऑस्कर अवार्ड से संबंधित सारी खबरें, पूरी नोमिनेशन लिस्ट और प्रसारण समय सब कुछ जानें यहां

विदेशी भाषा की कैटेगरी में भारत की तरफ से इस बार विलेज रॉकस्टार फिल्म को भेजा गया था। लेकिन विलेज रॉकस्टार अवार्ड की रेस से बाहर हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर का आयोजन 24 फरवरी को होगा। इस बार कुल 8 फिल्में बेस्ट पिक्चर की रेस में हैं। एकेडमी अवार्डस जिसे आमतौर पर ऑस्कर के नाम से जाना जाता है इसका आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा। इसे आप यहां भारत में 25 फरवरी (सोमवार) सुबह 5.30 बजे से देख सकते हैं। भारत में ऑस्कर अवॉर्ड्स स्टार मूवीज चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। इस बार लेडी गागा और ब्रैडली कूपर ऑस्कर अवार्डस में परफॉर्मेंस देने वाले हैं। हालांकि अभी तक होस्ट कौन होगा इसकी घोषणा नहीं की गई है।

विदेशी भाषा की कैटेगरी में भारत की तरफ से इस बार विलेज रॉकस्टार फिल्म को भेजा गया था। लेकिन विलेज रॉकस्टार अवार्ड की रेस से बाहर हो गई है। ये असमी भाषा की फिल्म है। फिल्म का निर्देशन और लेखन रीमा दास ने किया है। फिल्म 10 साल की एक गरीब लड़की धुनू की कहानी है।

ये है नोमिनेशन लिस्ट

बेस्ट फिल्म

  • ब्लैक पैंथर
  • ब्लैकक्लांसमैन
  • बोहेमियन रैप्सोडी
  • दी फेवरेट
  • ग्रीन बुक
  • रोमा
  • अ स्टार इज बॉर्न
  • वाइस

बेस्ट एक्टर

  • क्रिस्चन बेल ( वाइस)
  • ब्रैडली कूपर (अ स्टार इज बॉर्न)
  • विलियम डिफो (ऐट एटरनिटीज गेट)
  • रामी मलेक (बोहेमियन रैप्सोडी)
  • विगो मॉर्टेनसेन (ग्रीन बुक)

बेस्ट एक्ट्रेस

  • जालिट्सा आपारिस्यो (रोमा)
  • ग्लेन क्लोज (दी वाइफ)
  • ओलिविया कोलमैन (दी फेवरेट)
  • लेडी गागा(अ स्टार इज बॉर्न)
  • मेलिसा मैकार्थी (कैन यू एवर फॉर्गिव मी)

बेस्ट फॉरेन फिल्म

  • कैपरनॉम (लेबनान)
  • कोल्ड वॉर (पोलैंड)
  • नेवर लुक अवे (जर्मनी)
  • रोमा (मेक्सिको)
  • शॉपलिफ्टर्स (जापान)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia