सिनेजीवन: लीजा रे ने आखिर क्यों बनाई थी बॉलीवुड से दूरी? और करिश्मा कपूर को कोर्ट से नोटिस

बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर 1994 में फिल्म 'हंसते खेलते' से एक्टिंग में कदम रखा। करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक केस को लेकर प्रिया कपूर की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने करिश्मा कपूर को नोटिस जारी किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

लीजा रे ने आखिर क्यों बनाई थी बॉलीवुड से दूरी? 25 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज

बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर 1994 में फिल्म 'हंसते खेलते' से एक्टिंग में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें 'कसूर', 'बॉलीवुड/हॉलीवुड' और 2005 में ऑस्कर नामांकित 'वॉटर' शामिल हैं। 

उनकी इमेज हमेशा ग्लैमरस और दमदार अदाकारा की रही, लेकिन 2001 में अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर उन्होंने अचानक बॉलीवुड से दूरी बना ली। उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लीजा रे ने कहा कि वह खुद को इंडस्ट्री में उस तरह नहीं देख पा रही थीं, जैसे वह वास्तव में थीं। उन्होंने कहा, "मुझे सिर्फ सुंदर मॉडल के रूप में देखा जा रहा था।" इन सब में उनकी असली आवाज और व्यक्तित्व दबा दिया गया था। इस दौरान मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर थे, लेकिन मैंने प्रसिद्धि के बजाय खुद को जानने और समझने के लिए समय देना चुना।"

उन्होंने कहा, ''अपने ब्रेक के दौरान मैं लंदन चली गई और वहां एक कॉलेज में रहकर शेक्सपियर और कविता का अध्ययन किया। मैंने म्यूजियम और कला के बीच समय बिताया और बौद्ध धर्म-योग के बारे में जाना। मैंने लोगों की नजरों में दिखने के बजाय अपना जीवन सीखने, आत्मा और जिज्ञासा पर आधारित बनाने की कोशिश की।''

'मस्तीवर्स में दोस्ती की हैट्रिक', कपिल शो में सहवाग, युवराज और मोहम्मद कैफ करेंगे हंसी से लोटपोट

सिनेजीवन: लीजा रे ने आखिर क्यों बनाई थी बॉलीवुड से दूरी? और करिश्मा कपूर को कोर्ट से नोटिस

आज के इस बदलते दौर में दर्शक सिर्फ मनोरंजन ही नहीं चाहते, बल्कि वह ऐसा कंटेंट भी चाहते हैं जो उन्हें हंसाए और उनके पसंदीदा हस्तियों से बात कर मजेदार किस्से भी बताए। ऐसे में नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4' की डिमांड खूब है।

शो के नए एपिसोड में क्रिकेट के तीन दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ नजर आएंगे और जमकर मस्ती करेंगे।

शो के निर्माताओं ने नए एपिसोड की हल्की सी झलक दिखाते हुए प्रोमो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं कि चीयरलीडर्स भी राहुल द्रविड़ के स्ट्राइक पर आने की प्रार्थना करती थीं ताकि उन्हें थोड़ा आराम मिल सके। इसका कारण यह था कि जब युवराज और सहवाग बल्लेबाजी करते थे, तो लगातार छक्के चलते रहते थे और मैदान पर धमाल मच जाता था।

निर्माताओं ने प्रोमो में कैप्शन में लिखा, "इस हफ्ते, मस्तीवर्स में होगी दोस्ती की हैट्रिक!" यह एपिसोड 17 जनवरी को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।


'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' में कंटेस्टेंट के साथ अक्षय कुमार की मस्ती, जानें कब और कहां देख पाएंगे मजेदार शो

सिनेजीवन: लीजा रे ने आखिर क्यों बनाई थी बॉलीवुड से दूरी? और करिश्मा कपूर को कोर्ट से नोटिस

अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के बाद अब अक्षय कुमार भी दर्शकों के लिए नए तरीके से पैसा कमाने का मौका लेकर आए हैं।

अभिनेता के गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' का प्रोमो सामने आया है, जिसमें खेल के नियम बताए जा रहे हैं और शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए 'व्हील' को घुमा रहे हैं। शो का प्रोमो वाकई मजेदार है।

27 जनवरी को प्रीमियर से पहले, सोनी टीवी ने अक्षय कुमार के आगामी शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून ' का नया प्रोमो जारी किया है। शो को खुद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं, और शो में तीन कंटेस्टेंट को एक साथ अपनी किस्मत और विवेक का इस्तेमाल करते हुए दिखाया जा रहा है। प्रोमो में देखा जा रहा है कि पहले कंटेस्टेंट को पहेली सुलझाने के लिए कहा जाता है और कंटेस्टेंट अपने बताए गए अक्षर के साथ व्हील को घुमाता है। व्हील पर अलग-अलग रकम लिखी है। अगर अक्षर सही है, तो व्हील में आई सारी रकम कंटेस्टेंट जीत जाएगा, लेकिन गेम बिना ट्विस्ट के अधूरा है।

व्हील के बीच में कुछ सांप की इमेज भी बनी हैं। अगर व्हील सांप की छवि पर रुक जाता है, तो उस राउंड की जितनी भी कमाई है, वो जीरो हो जाएगी। अक्षय कुमार ने शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "किस्मत आपकी, पैसा चैनल का और ढेर सारी मस्ती मेरी तरफ से। व्हील ऑफ फॉर्च्यून के साथ और बहुत कुछ, जो आ रहा है 27 जनवरी से, सोम-शुक्र रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।"

जुनैद खान और साई पल्लवी की रोमांटिक फिल्म 'एक दिन' का टीजर रिलीज

सिनेजीवन: लीजा रे ने आखिर क्यों बनाई थी बॉलीवुड से दूरी? और करिश्मा कपूर को कोर्ट से नोटिस

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान आने वाली फिल्म 'एक दिन' में जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाले हैं। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का टीजर जारी कर दिया है।

यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले रिलीज की जाएगी। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में जुनैद के साथ साउथ सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री साई पल्लवी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, टीजर जारी होने के बाद दोनों कलाकारों की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है और फैंस साई को हिंदी सिनेमा में देखने के लिए काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर जारी किया। उन्होंने इसके लिए लिखा, "कुछ कहानियों को समय की जरूरत नहीं होती। 'एक दिन' सिर्फ सिनेमाघरों में देखें – 1 मई 2026 से।"

टीजर में जुनैद और साई पल्लवी साथ में नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी प्यार, सपनों और जज्बातों से भरी हुई दिखाई गई है।


करिश्मा और संजय कपूर के तलाक दस्तावेज मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने अभिनेत्री को जारी किया नोटिस  

सिनेजीवन: लीजा रे ने आखिर क्यों बनाई थी बॉलीवुड से दूरी? और करिश्मा कपूर को कोर्ट से नोटिस

संजय कपूर के निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है। करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान कपूर ने बीते साल उद्योगपति की विरासत और उनकी तीसरी पत्नी प्रिया कपूर के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की थी।

अब उद्योगपति की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर द्वारा संजय कपूर और करिश्मा कपूर के तलाक से जुड़े कागजात प्राप्त करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और करिश्मा कपूर को मामले में नोटिस भी जारी किया है।

करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक केस को लेकर प्रिया कपूर की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने करिश्मा कपूर को नोटिस जारी किया है और दो हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है। जस्टिस ए एस चंदूरकर की चेंबर बेंच ने प्रिया कपूर की अर्जी पर सुनवाई की है। दरअसल, प्रिया कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर 2016 में हुए करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां मांगी हैं।

 प्रिया कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर आवेदन में मांग की है कि उन्हें तलाक याचिका के सभी दस्तावेज, कोर्ट में दाखिल दस्तावेज, सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश और खास तौर पर सेटलमेंट यानी समझौते की प्रमाणित प्रतियां दी जाएं।

 आईएएनएस के इनपुट के साथ