सिनेजीवन: 'आप रत्न थे भाई'... मुकुल देव के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड और 'हाउसफुल 5' का नया गाना 'कयामत' रिलीज
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर मुकुल की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, "अभी भी समझ नहीं पा रहा हूं... मुकुल। फिल्म के नए गाने 'कयामत' को टी-सीरीज के यूट्यूब ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया।

'आप रत्न थे भाई'... मुकुल देव के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जाहिर किए जज्बात
बॉलीवुड की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इस कड़ी में अजय देवगन, सोनू सूद, नील नितिन मुकेश, अरशद वारसी, सुष्मिता सेन समेत कई कलाकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर मुकुल की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, "अभी भी समझ नहीं पा रहा हूं... मुकुल। ये सब बहुत जल्दी और अचानक हो गया। तुम हमेशा मुश्किल दिनों में भी चीजें आसान बना देते थे। ओम शांति।"
बता दें कि अजय ने मुकुल के साथ 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में काम किया था।
फिल्म 'मेरे दो अनमोल रतन' में मुकुल देव के को-एक्टर अरशद वारसी ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनकी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा- "मुकुल देव के बारे में सुनकर मेरा दिल टूट गया। मैं उन्हें बहुत पसंद करता था। वह मेरे दोस्त, को-स्टार, एक बहुत अच्छे और प्यारे इंसान थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
वहीं एक्टर नील नितिन मुकेश ने एक्स हैंडल पर मुकुल देव की तस्वीर शेयर की और लिखा, "मुकुल के इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाने की दुखद खबर से वाकई दुखी हूं। एक दमदार कलाकार और एक प्यारा इंसान। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान इस मुश्किल समय में आप सभी के साथ रहें, ओम शांति।"
मुकुल देव के निधन पर सोनू सूद ने भी अपना दुख जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, "आरआईपी मुकुल भाई। आप एक रत्न थे, हमेशा आपकी याद आएगी। मजबूत बने रहिए राहुल देव भाई।"
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 के साथ आ रहा वापस, लेकिन इस बार होगा नया ट्विस्ट

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का सुपरहिट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' वापस आ रहा है। नेटफ्लिक्स पर इसका तीसरा सीजन प्रसारित होगा। इस नए सीजन की शुरुआत 21 जून से होगी। कपिल की हंसी-मजाक और दिलचस्प बातचीत फिर से दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
इस मजेदार कॉमेडी शो में कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और हमेशा हंसती रहने वाली अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगी, यानी इस बार के सीजन में कई जाने-पहचाने चेहरे फिर से दिखेंगे।
इस सीजन में नेटफ्लिक्स दुनिया भर के शो के सुपर फैंस को एक खास मौका दे रहा है। इस मौके के तहत फैंस शो के स्टेज पर आकर अपना हुनर दिखा सकते हैं।
नए सीजन के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, "नेटफ्लिक्स पर एक और सीजन के साथ वापस आना ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने परिवार के पास लौट आया हूं और इस बार हमारा परिवार और बड़ा हो रहा है!"
कपिल ने आगे कहा, "इस सीजन हमने कोशिश की है कि शो में करियर, जिंदगी, परिवार, प्यार जैसी अलग-अलग बातों को दिखाया जाए और इन सबको मजेदार तरीके यानी कॉमेडी के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाए। ताकि लोग हंसी के साथ-साथ जिंदगी की जरूरी बातों को भी समझें।"
'हाउसफुल 5' का नया गाना 'कयामत' रिलीज, लग्जरी क्रूज पर डांस करते नजर आए सितारे

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार 'हाउसफुल 5' के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म को लेकर जैसे-जैसे अपडेट सामने आ रहे हैं, वैसे ही दर्शकों के बीच उत्साह दोगुना होता जा रहा है। इस बीच फिल्म मेकर्स ने अब इसका एक और नया गाना 'कयामत' रिलीज कर दिया है। इस गाने ने भी फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है। कुछ ही मिनट पहले रिलीज हुए 'कयामत' गाने को यू-ट्यूब पर एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
फिल्म के नए गाने 'कयामत' को टी-सीरीज के यूट्यूब ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया। इस गाने में नीरज श्रीधर और श्रुति धस्माना ने अपनी मधुर आवाज दी है। कोरियोग्राफी आदिल शेख की है।
इस गाने को एक शानदार लग्जरी क्रूज पर शूट किया गया है। गाना दमदार और देखने में बहुत आकर्षक है। इसमें म्यूजिक, लोकेशन और कॉस्ट्यूम सब कुछ बेहद खास है।
नीना गुप्ता का 'शेफ अवतार', आलू पनीर रेसिपी की पेश

नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों नातिन को कभी लोरी सुनाती हैं, कभी योग करती दिखती हैं तो कभी लौकी राइस बनाती दिखती हैं। एक बार फिर नीना इंस्टाग्राम पर नई रेसिपी के साथ हाजिर हैं। शुद्ध देसी अंदाज में आलू-पनीर की सब्जी बनाई है। खासियत ये कि इसमें लहसुन और प्याज नहीं मिलाया गया!
नीना ने सबसे पहले पैन में थोड़ा घी डाला। जब घी गरम हो गया, तो उसमें थोड़ा जीरा डाला। फिर उन्होंने टमाटर और अदरक का पेस्ट मिलाया और उसे हल्का भूरा होने तक पकाया। जब पेस्ट तैयार हो गया, तो उसने उसमें थोड़ा लाल मिर्च पाउडर और कटे हुए उबले आलू डाल दिए।
इसके बाद नीना ने इसमें थोड़ा घर का बना पनीर डाला और अच्छे से मिला दिया। फिर स्वाद के अनुसार नमक और थोड़ा पानी डाला। आखिर में गरम मसाला डालकर सब कुछ अच्छे से पकने दिया।
पिछले हफ्ते नीना ने बचे हुए चावल से स्वादिष्ट टिक्की बनाकर अपनी खाना 'पाक कला' के दर्शन कराए थे।
चावल टिक्की के लिए 'बधाई हो' फिल्म की एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बचे हुए चावल लिए और उसमें थोड़ी सूजी, कटी हुई गाजर, अदरक, प्याज और थोड़ा दही मिलाया। फिर उन्होंने इस सबको अच्छे से मैश कर लिया। इसके बाद नीना ने उसमें बारीक कटी हरी मिर्च और धनिया डाला और इस मिश्रण को करीब 20 मिनट के लिए रख दिया।
टीवी पर जल्द शुरू हो रहा 'सुपर डांसर सीजन 5', इस बार मर्जी पेस्टनजी होंगे नए जज

टीवी का पसंदीदा डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' अपने पांचवें सीजन के साथ लौट रहा है। यह शो बच्चों की डांस प्रतिभा को मंच देता है। अब जब सीजन 5 की तैयारी शुरू हो गई है, तो दर्शकों के बीच उत्सुकता देखने को मिल रही है।
इस नए सीजन में 12 बच्चे बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। इस शो की जज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, कोरियोग्राफर गीता कपूर और उनके साथ कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी होंगे।
बता दें कि शिल्पा और गीता पहले भी शो की जज रह चुकी हैं। वहीं, मर्जी इस शो में पहले कई बार गेस्ट के तौर पर शामिल हो चुके हैं, लेकिन इस बार वह शो के नए जज बनकर आएंगे। शो के होस्ट परितोष त्रिपाठी होंगे।
शो के बारे में अपनी उत्सुकता साझा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, ''एक मां का सबसे बड़ा सपना होता है कि उसका बच्चा दुनिया में नाम कमाए। मैं खुद एक मां हूं, इसलिए जानती हूं कि मां का अपने बच्चे के लिए कितना प्यार और सपोर्ट होता है। जज के तौर पर मैं ऐसे परफॉर्मेंस देखना पसंद करती हूं जो सीधा दिल को छू जाए।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia