सिनेजीवन: जीनत अमान ने शेयर की पुरानी यादें, फैंस से पूछा सवाल और सिमर कौर ने 'लाल परी' को लेकर खोले राज

जीनत ने इंस्टाग्राम पर अपनी मॉडलिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे फ्लाइट, ज्वेलरी ब्रांड, साबुन और कपड़ों के विज्ञापनों में नजर आ रही हैं। जानी-मानी सिंगर सिमर कौर ने फिल्म 'हाउसफुल 5' के गाने 'लाल परी' पर अपने अनुभव साझा किए।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

जीनत अमान ने शेयर की पुरानी यादें, फैंस से पूछा सवाल

अभिनेत्री जीनत अमान ने अपनी मॉडलिंग के दिनों की कुछ पुरानी यादें ताजा कीं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने खुद को 'खराब रिकॉर्ड रखने वाली' बताया, क्योंकि उनके 50 साल के करियर की तस्वीरें, लेटर, स्लाइड्स और नोट्स समय के साथ खो गए हैं।

जीनत ने इंस्टाग्राम पर अपनी मॉडलिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे फ्लाइट, ज्वेलरी ब्रांड, साबुन और कपड़ों के विज्ञापनों में नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें ऑनलाइन अपनी पुरानी तस्वीरें देखना बहुत पसंद है, क्योंकि ये तस्वीरें पुरानी यादें ताजा करती हैं। उनके मॉडलिंग का करियर छोटा लेकिन, शानदार रहा, जिसने उन्हें आत्मविश्वास, शालीनता और कुछ पॉकेट मनी भी दी।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “दुख की बात है, लेकिन मैं ठीक से संग्रह की हुई चीजों को रख नहीं सकी और वह समय के साथ खत्म हो गईं। पिछले कुछ सालों में मेरी ऐसी यादों से भरी चीजें खो गईं। मेरे 50 साल के करियर की तस्वीरें, पत्र, स्लाइड और नोट्स सभी समय बीतने के साथ खो गए हैं।”

‘आंखों की गुस्ताखियां’ का फर्स्ट पोस्टर जारी, दिखी विक्रांत और शनाया की शानदार केमिस्ट्री

सिनेजीवन: जीनत अमान ने शेयर की पुरानी यादें, फैंस से पूछा सवाल और सिमर कौर ने 'लाल परी' को लेकर खोले राज

अभिनेता विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें विक्रांत और शनाया की केमिस्ट्री शानदार नजर आई।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ म्यूजिकल प्रेम कहानी है, जो भावनाओं और प्यार के जादू को दिखाती है। शनाया कपूर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। पोस्टर में उनकी केमिस्ट्री को प्रशंसकों ने शानदार और प्यारा बताया।

जी स्टूडियोज ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दो दिल, एक प्यार और अनगिनत गुस्ताखियां। आंखों की गुस्ताखियां का टीजर गुरुवार को रिलीज होगा और 11 जुलाई को अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में प्यार का एहसास करने के लिए जरूर जाएं।"


सिमर कौर ने 'लाल परी' को लेकर खोले राज, बताया- दो अलग सुरों में गाया गाना

सिनेजीवन: जीनत अमान ने शेयर की पुरानी यादें, फैंस से पूछा सवाल और सिमर कौर ने 'लाल परी' को लेकर खोले राज

जानी-मानी सिंगर सिमर कौर ने फिल्म 'हाउसफुल 5' के गाने 'लाल परी' पर अपने अनुभव साझा किए। सिमर ने बताया कि उन्होंने गाने को खास बनाने के लिए दो अलग-अलग सुरों में गाया, ताकि यह गाना लोगों के दिलों में आसानी से बस जाए। इसके अलावा, उन्होंने हनी सिंह की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उनका म्यूजिक उन्हें बहुत प्रेरित करता है।

सिमर कौर ने बताया कि जब उन्होंने 'लाल परी' गाना रिकॉर्ड किया, तो हनी सिंह और लिरिसिस्ट अल्फाज ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। साथ ही गाने में जोश को बनाए रखा।

रिकॉर्डिंग के बारे में बात करते हुए सिमर ने कहा, "जो भी 'लाल परी' सुनेगा, वो खुद-ब-खुद उस गाने की धुन में झूमने लगेगा। हमें पहले से ही पता था कि यह गाना बड़ा हिट साबित होगा। रिलीज के समय मैं बहुत उत्साहित थी।"

उन्होंने आगे कहा, "हनी सिंह और अल्फाज दोनों के साथ काम करना एक खास अनुभव रहा। दोनों को मैं बहुत समय से जानती हूं, और उनके साथ रिकॉर्डिंग करना काफी मजेदार पल होता है। उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। जब भी मैं कोई भी गाना रिकॉर्ड करती हूं, तो पूरी कोशिश करती हूं कि मैं उस गाने के मूड के अनुसार खुद को ढाल लूं।"

अक्षय कुमार का अनोखा फैशन, जींस पर बेल्ट की जगह रस्सी बांधे आए नजर

सिनेजीवन: जीनत अमान ने शेयर की पुरानी यादें, फैंस से पूछा सवाल और सिमर कौर ने 'लाल परी' को लेकर खोले राज

बॉलीवुड के अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' के लिए चर्चाओं में हैं, जो महज 2 दिन बाद रिलीज होने वाली है। इस बीच एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान की गई मस्ती और सुनहरी यादों से भरा हुआ है। वीडियो में वह रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज और अभिषेक बच्चन के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में लोगों का ध्यान जिस चीज ने खींचा, वह थी अक्षय कुमार के जींस में लगी रस्सी, इसको लेकर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में अक्षय कुमार ने जींस पर बेल्ट लगाने की बजाय रस्सी बांधी हुई थी, जो देखने में बहुत ही अलग और मजेदार लगी। फैंस ने उनकी इस स्टाइल को लेकर खूब प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स ने इसे उनकी अनोखी और कूल फैशन सेंस बताया, तो कुछ ने हंसते हुए कहा कि जींस बांधने का यह एकदम हटके तरीका है। वहीं कई लोगों ने उनके इस स्टाइल की तारीफ की और कहा कि अक्षय हमेशा कुछ नया करके फैंस को खुश करते हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

 इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ''पिछले साल हम बहुत हंसे, मस्ती की और बहुत सारी अच्छी यादें बनाई। अब हम फिर से तैयार हैं, आपके लिए फिर से मस्ती लेकर आने वाले हैं। दोस्ती, मस्ती और हर पल के लिए बहुत आभारी हूं। फिल्म 'हाउसफुल 5' इस शुक्रवार रिलीज हो रही है।''


स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे टाइगर श्रॉफ और निमृत कौर अहलूवालिया, जोड़ी की केमिस्ट्री जीतेगी दर्शकों का दिल

सिनेजीवन: जीनत अमान ने शेयर की पुरानी यादें, फैंस से पूछा सवाल और सिमर कौर ने 'लाल परी' को लेकर खोले राज

एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया हाल ही में फिल्म 'शौंकी सरदार' में नजर आई थीं। इस फिल्म में दर्शकों ने उनके काम को काफी सराहा। अब वह बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ एक नए प्रोजेक्ट में काम करने जा रही हैं।

 एक करीबी सूत्र के मुताबिक, '''शौंकी सरदार' की सफलता के बाद निमृत को बहुत सारे नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन उन्होंने अलग स्क्रिप्ट की वजह से इस प्रोजेक्ट को चुना। उन्हें लगा कि टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर दर्शकों के लिए एक नई तरह की केमिस्ट्री लाएगी।

 सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस निमृत इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।

 उन्होंने कहा, ''निमृत इस समय अपने करियर को लेकर बहुत खुश और आभारी हैं। टाइगर और निमृत की जोड़ी बिल्कुल नई है, और यही इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत है। इस प्रोजेक्ट में दमदार एंटरटेनमेंट और नई ताजगी दोनों का मेल है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia