तस्वीरों में कैद कुछ खूबसूरत लम्हे 1 नवंबर, 2017 के

कहीं क्रिकेट का खुमार, तो कही नोटबंदी का अनोखा विरोध....कहां क्या हुआ पहली नवंबर 2017 को देखें इन तस्वीरों में...

फोटो : राष्ट्रपति भवन
फोटो : राष्ट्रपति भवन
user

नवजीवन डेस्क

तस्वीरों में कैद कुछ खूबसूरत लम्हे 1 नवंबर, 2017 के
गुजरात नवसृजन यात्रा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। लोगों में राहुल गांधी को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इसी उत्साह में एक प्रशंसक तो राहुल से मिलने के लिए गाड़ी पर ही चढ़ गईं, जिन्हें गिरने से बचाने के लिए राहुल ने अपने हाथ का सहारा दिया।
Photo: IANS
Photo: IANS
कर्नाटक के 62वें स्थापना दिवस ‘कर्नाटक राज्योत्सव’ में हिस्सा लेते प्रतिभागी। ये उत्सव बेंग्लुरु के कांतिवीरा स्टेडियम में मनाया गया

तस्वीरों में कैद कुछ खूबसूरत लम्हे 1 नवंबर, 2017 के
कोवादा को यूनियन टेरिटरी घोषित करने की मांग को लेकर कोवादा नेशनल काउंसिल के सदस्यों ने नई दिल्ली में प्रदर्शन किया
तस्वीरों में कैद कुछ खूबसूरत लम्हे 1 नवंबर, 2017 के
महाराष्ट्र के सोलापुर में नोटबंदी की बरसी करीब आने पर नोटबंदी का श्राद्ध करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप अपने सिर मुंडवाए

तस्वीरों में कैद कुछ खूबसूरत लम्हे 1 नवंबर, 2017 के
देश का एकमात्र कोयले से चलने वाले भाप के इंजिन को धक्का देकर प्रदर्शनी स्थल की तरफ ले जाते कर्मचारी। ये प्रदर्शनी ऊटी में हो रही है। 99 बरस पुराना कोयले से चलने वाला ये इंजिन स्विस मेड है। इसे अब सिर्फ नुमाइश केलिए ही इस्तेमाल करने की तैयारी हो गई है, लेकिन कुछ लोग यह मांग भी उठा रहे हैं कि ऊटी में रेल पर्यटन बढ़ाने के लिए इसे फुट प्लेट राइड के लिए भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
तस्वीरों में कैद कुछ खूबसूरत लम्हे 1 नवंबर, 2017 के
दक्षिण कोरिया के इंचऑन में ओलंपिक मशाल का प्रदर्शन करतीं फिगर स्केटर यू यंग। यू यंग इस मशाल के उठाने वाली पहली धावक हैं। यह मशाल पूरे कोरिया में घूमेगी।

फोटो : विपिन
फोटो : विपिन
नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लगा। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम आने वाले हर  किसी की जांच की गई। यह मैच खास इसलिए रहा क्योंकि भारत के गेंदबाज आशीष नेहरा का यह आखिरी मैच है। इसके बाद वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। भारत ने यह मैच जीत लिया
फोटो : विपिन
फोटो : विपिन
भारत-न्यजीलैंड टी-20 मैच के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान के बाहर तिरंगा लहराता एक क्रिकेट प्रेमी

 Photo : Pramod Pushkarna 
Photo : Pramod Pushkarna 
फिरोजशाह कोटला मैदान के बाहर तिरंगा झंडा, हेयर बैंड, रिस्ट बैंड और दूसरा सामान बेचता एक व्यक्ति
तस्वीरों में कैद कुछ खूबसूरत लम्हे 1 नवंबर, 2017 के
जम्मुू में अपने कौशल का प्रदर्शन करता एक सिख नौजवान। गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव के मौके पर ये आयोजन हुआ था

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Nov 2017, 11:07 PM