सुरक्षा कारणों का हवाला देकर प्रशासन ने मोदी और राहुल के रोड शो को नहीं दी इजाजत, हार्दिक के रोड शो में दिखा जबरदस्त उत्साह 

11 दिसंबर को पीएम मोदी और कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का अहमदाबाद में रोड शो होने वाला था, लेकिन आखिरी समय में सुरक्षा का हवाला देकर प्रशासन ने रोड शो की इजाजत देने से इंकार कर दिया।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग से पहले ताबड़तोड़ रैलियों का सिलसिला जारी है। 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का अहमदाबाद में रोड शो होने वाला था, लेकिन आखिरी समय में सुरक्षा का हवाला देकर प्रशासन ने रोड शो की इजाजत देने से इंकार कर दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अहमदाबाद के विरमगाम इलाके में रोड शो करने वाले थे। विरमगाम हार्दिक पटेल और कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर का गृहजनपद भी है।

प्रशासन ने रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी। अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो का समय आसपास रखा गया था और दोनों रोड शो का रूट भी लगभग एक था। ऐसे में प्रशासन का कहना है कि दोनों रोड शो के दौरान तनाव की स्थिती बन सकती है और कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है।

दूसरी ओर पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी रोड शो करने की परमिशन नहीं दी गई है, लेकिन इसके बावजूद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने रोड शो किया। हार्दिक पटेल के रोड शो 2000 से ज्यादा बाइकों पर उनके समर्थक शामिल हुए और 15 किलो मीटर तक चले इस रोड शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। जनता के उत्साह को देखते हुए हार्दिक पटेल ने कहा, “ ये तो बस शुरूआत है।”

हार्दिक पटेल 3 बजे निकोल जाएंगे जहां पाटीदार आंदोलन के समय काफी हिंसा हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia