गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कथित ऑडियो वायरल, बोले ‘मेरी हालत खराब है, लोगों को मनाओ’

गुजरात में बीजेपी की हालत खराब है और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इससे बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि “हालत खराब है और अगर जैन समुदाय ने वोट नहीं दिया तो हालत और बदतर हो जाएगी।”

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात विधानसभा के लिए मतदान की तारीख करीब आने के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी घबराहट में नजर आने लगी है। बीजेपी के प्रति वोटरों की उदासीनता से पूरी पार्टी बेचैन है, खासतौर से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जबरदस्त दबाव में हैं। उन्होंने अपने किसी करीबी से फोन पर जैन समुदाय के लोगों को बीजेपी के लिए वोट करने को मनाने की अपील की है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी किसी नरेश नाम के व्यक्ति से बात कर रहे हैं। नरेश संगीतम नाम का यह व्यक्ति सुरेंद्रनगर का है।

इस बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कहते सुने जा सकते हैं कि, “मैं अभी देश में इकलौता जैन मुख्यमंत्री हूं। उन्होंने कहा कि मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, उन्होंने बताया कि 5 फीसदी जैन होने के बाद भी हमने जैन मुख्यमंत्री बनाया।” विजय रुपाणी इस दौरान नरेश संगीतम से पूछते हैं कि क्या सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं माने?

यह ऑडियो कितना सही है? इसमें सुनाई दे रही आवाज़े मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और किसी नरेश संगीतम की हैं या नहीं? इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। नवजीवन इस ऑडियों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। हमें यह ऑडियो किसी पाठक ने भेजा है। वैसे सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक आदि) पर यह ऑडियो खूब चर्चित हो रहा है। तमाम समाचार वेबसाइट ने इसे खबर के रूप में भी प्रकाशित किया है।

ऑडियो क्लिप में बातचीत गुजराती भाषा में हो रही है। इसका हिंदी रूपांतरण हम आपके लिए यहां पेश कर रहे हैं।

नरेश : हां जी, हां जी...

विजय रूपाणी : एक मिनट जरूरी फोन आया है

नरेश : हां जी, साहब! जय जिनेंद्र

विजय रूपाणी :नमस्कार जय जिनेंद्र

विजय रूपाणी :नरेशभाई हमें लड़ना नहीं है फॉर्म वापस ही लेना है क्योंकि पूरे भारत में एक ही जैन मुख्यमंत्री है

नरेश : बराबर

विजय रूपाणी : मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, मुझे कहा कि पांच फीसदी जैन नहीं है फिर भी हमने जैन को मुख्यमंत्री बनाया. और सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं?

नरेश :माने क्यों नहीं माने...

विजय रूपाणी : हमारी सबकी परिस्थिति खराब है, मेरी स्थिति ज्यादा खराब हो रही है

नरेश : हम आपकी परिस्थिति खराब नहीं होने देंगे, आपका साथ देंगे

बातचीत का ऑडियो इस क्लिप में सुना जा सकता है:

यह ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बीजेपी या किसी और पक्ष की तरफ से कोई सफाई या बयान नहीं आया है। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होना है। बीजेपी की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार से प्रचार शुरु किया है। वे बुधवार यानी 29 नवंबर को भी गुजरात में रैलियां करेंगे। उधर कांग्रेस ने भी पूरे जोर-शोर से मैदान में प्रचार किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं। राहुल भी बुधवार को एक बार फिर गुजरात जा रहे हैं। खबर है कि वे अपने प्रचार की शुरुआत सोमनाथ से करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */