गुजरात चुनाव में हार की आशंका से बौखला गए हैं मोदी: मनमोहन सिंह

मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक को लेकर पीएम मोदी के आरोपों पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि गुजरात में हार की आशंका से पीएम नरेंद्र मोदी बौखला गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई है। मनमोहन सिंह ने कहा कि मुझे बेहद दुख और नाराजगी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस तरह के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों में अपनी हार की आशंका से प्रधानमंत्री मोदी बौखला गए हैं। मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष समेत संवैधानिक कार्यालयों को कलंकित करने की एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत की है।

मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस को किसी पार्टी या प्रधानमंत्री से राष्ट्रवाद की सीख लेने की जरूरत नहीं है। देश की सेवा में हमारा योगदान राष्ट्र जानता है। मैं चाहता हूं कि पीएम के रूप में परिपक्वता दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी माफी मांगें।” मनमोहन सिंह ने ये भी कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं कि मोदी उधमपुर और गुरदासपुर में आतंकी हमलों के बाद बिना बुलाए पाकिस्तान गए थे, तो क्या उन्हें इसके लिए देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए।

मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा, “उन्हें देश को यह भी बताना चाहिए कि आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को पठानकोट एयरबेस में क्यों बुलाया गया?” मनमोहन सिंह ने कहा कि 5 दशक के सार्वजनिक जीवन का उनका ट्रैक रिकॉर्ड सबको पता है, सियासी फायदा उठाने के लिए मोदी समेत कोई भी मेरे ऊपर इस तरह के सवाल नहीं खड़े कर सकता।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “मणिशंकर अय्यर के घर डिनर पर मैंने किसी के साथ गुजरात चुनाव पर चर्चा नहीं की और न ही यह मुद्दा वहां मौजूद किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया। मुलाकात के दौरान चर्चा भारत और पाकिस्तान के रिश्तों तक ही सीमित थी।” मनमोहन सिंह ने बैठक में शामिल लोगों के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि वह गंभीरता दिखाएंगे। मनमोहन सिंह ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि वह इस तरह के बयान को लेकर वे देश से माफी मांगेंगे, ताकि संवैधानिक कार्यालयों की गरिमा को पुनर्स्थापित किया जा सके।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia