बिहार पर बाढ़ और कोरोना की दोहरी मार, विधान पार्षद और सिविल सर्जन की COVID-19 से मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है। इस बीच कोरोना संक्रमित बिहार के समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन आरआर झा और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है। इस बीच कोरोना संक्रमित बिहार के समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन आरआर झा और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई है। समस्तीपुर के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ़ सतीश कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि झा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां से सुबह उनकी मौत की खबर आई।

उन्होंने बताया कि डॉ़ झा किडनी के भी मरीज थे और कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। दूसरी तरफ मंगलवार रात बीजेपी के विधान पार्षद (एमएलसी) सुनील सिंह की भी इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गई। वह भी कोरोना संक्रमित थे।


एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना पजिटिव पाए जाने के बाद एमएलसी सिंह (66) 13 जुलाई को पटना एम्स में भर्ती कराए गए थे। दरभंगा निवासी एमएलसी को डायबिटीज समेत कई बीमारियां थीं। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उल्लेखनीय है कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,109 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,564 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 18,741 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच चुका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia