उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ऑफिस तक पहुंचा कोरोना, 9 कर्मचारी कोविड-19 पॉजीटिव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कार्यालय में काम करने वाले नौ कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजीविट आया है। उनकी रिपोर्ट बुधवार रात को आई। गोमती नगर में स्थित हेल्पलाइन कार्यालय में करीब 700 व्यक्ति काम करते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कार्यालय में काम करने वाले नौ कर्मचारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजीविट आया है। उनकी रिपोर्ट बुधवार रात को आई। गोमती नगर में स्थित हेल्पलाइन कार्यालय में करीब 700 व्यक्ति काम करते हैं।

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि हेल्पलाइन कार्यालय में काम करने वालों का मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय से कोई संपर्क नहीं था।उन्होंने कहा, "हेल्पलाइन कार्यालय को आउटसोर्स कर दिया गया है और यह किसी भी अन्य कॉल सेंटर की तरह काम कर रहा है। जिन लोगों ने कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है, उनका इलाज किया जा रहा है।"


स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को संपर्क ट्रेसिंग शुरू की जाएगी और अन्य कर्मचारियों का भी पूल टेस्ट किया जाएगा। वहीं मेरठ में बुधवार को एक 56 वर्षीय इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई। जिस पुलिस स्टेशन में वह तैनात था, उसे सील कर दिया गया और एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि पांच अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Jun 2020, 12:51 PM