नए सीरो सर्वे से बड़ा खुलासा, दिल्ली में 28.35 फीसदी लोगों में कोविड-19 के खिलाफ एंटी बॉडी

दिल्ली में लगभग एक तिहाई लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया है। दिल्ली सरकार ने दावा किया कि सीरो सर्वे के लिए 15 हजार सैंपल लिए गए थे जिसमें पाया गया कि 28.35 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में लगभग एक तिहाई लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया है। दिल्ली सरकार ने दावा किया कि सीरो सर्वे के लिए 15 हजार सैंपल लिए गए थे जिसमें पाया गया कि 28.35 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी है।

जिन लोगों में एंटीबॉडी डिवलप हुई उनमें सबसे बड़ी संख्या 18 साल की उम्र के लोगों की है। इस उम्र के बच्चों में लगभग 34 फीसदी ऐसे हैं जिनमें एंटी बॉडी पाई गई है। हम आपको बता दें कि अगस्त के पहले सप्ताह में ये सीरो सर्वे कराया गया था।


दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 1 से 7 अगस्त तक सीरो सर्वे सैम्पल लिए गए थे। इसके मुताबिक 28.1% लोगों में इस बार कोविड-19 एंटीबॉडी पाई गई है। दिल्ली की आबादी लगभग 2 करोड़ है। जिसमें से 15 हजार सैम्पल लिए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दूसरे सीरो सर्वे में 28.3% पुरुषों और 32.2% महिलाओं में एंटीबॉडी पाई गयी है। वहीं 60 लाख लोगों में एंटीबॉडी बन गयी हैं। इससे पहले पहला सीरो सर्वे एनसीडीसी के तहत हुआ था। जिसमें करीब 23.48 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */