दिल्ली में कोरोना का कहर, हॉस्पिटल में लाश रखने की जगह नहीं, फर्श पर पड़े हैं 28 शव

कोरोना के कारण पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। देश के सभी बड़े शहर इस वायरस के चपेट में हैं। राजधानी दिल्ली भी कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। यहां अब तक सैंकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आलम ये है कि हॉस्पिटल में शवों को रखने की जगह नहीं बची है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना के कारण पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। देश के सभी बड़े शहर इस वायरस के चपेट में हैं। राजधानी दिल्ली भी कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। यहां अब तक सैंकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आलम ये है कि हॉस्पिटल में शवों को रखने की जगह नहीं बची है। लोक नायक हॉस्पिटल के कोविड-19 शवगृह के अंदर 108 शव हैं। शवगृह के सभी 80 स्टोरेज रैक भरे हुए हैं और फर्श पर भी 28 शव रखे हुए हैं। शवगृह के अधिकारियों ने बताया कि एक के ऊपर एक शव को रखा गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक मंगलवार को निगमबोध घाट सीएनजी शवदाह गृह से आठ शवों को वापस कर दिया गया क्योंकि वहां निपटान के लिए अधिक शवों को रखने की सुविधा नहीं थी। यहां छह में से सिर्फ दो ही भट्टियां काम कर रही थीं।

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को यहां कोरोना वायरस के 792 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 15,257 तक जा पहुंची। इस बीच 15 लोगों की हुई और आंकड़ा बढ़कर 303 तक पहुंच गया। शहर में 2 मार्च को पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था।

लोक नायक हॉस्पिटल शहर का सबसे बड़ा कोविड-19 समर्पित हॉस्पिटल है। दिल्ली में शवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से हॉस्पिटल के अधिकारी परेशना हैं। शव कई दिनों तक पड़े रह रहे हैं लेकिन उनका अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि निगमबोध घाट इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की छह सीएनजी भट्टियों में से तीन सोमवार तक काम कर रही थीं मगर उनमें से एक उसी रात खराब हो गई। श्मशान के एक अधिकारी ने बताया कि हम लोड नहीं ले सके और इसलिए शव वापस लौटा दिए। मंगलवार को अतिरिक्त घंटे काम करने के बाद भी हम सिर्फ 15 शवों को स्वीकार कर सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia