वर्ल्ड कप 2019: पूर्व कोच बोले- कोहली ने अपनी प्रतिभा को सफलता में बदला, जानिए विश्व कप से जुड़ी सभी बड़ी खबरें

भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटल कनडिशिंग कोच रहे पैडी अप्टन का मानना है कि कई भारतीय खिलाड़ियों में कोहली की तरह ही प्रतिभा थी, लेकिन यह देखना आश्चर्यजनक है कि कैसे उन्होंने अपनी इस प्रतिभा को दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज में रूप में तब्दील किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

गैरी कर्स्टन के समय भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटल कनडिशिंग कोच रहे पैडी अप्टन का मानना है कि भारत के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों में प्रतिभा थी, लेकिन विराट कोहली ने अपनी इस प्रतिभा को सफलता में तब्दील किया है।

अप्टन ने कहा, "निश्चित रूप से, हमने (2011 में) प्रतिभा देखी, लेकिन भारत और विश्व में भी कई सारी प्रतिभाएं हैं। कोहली की तरह ही अन्य क्रिकेटरों में भी प्रतिभा थी, लेकिन यह देखना आश्चर्यजनक है कि कैसे उन्होंने अपनी इस प्रतिभा को दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज में रूप में तब्दील किया है।" आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कोच अप्टन का मानना है कि आगामी विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर या लोकेश राहुल नंबर-4 के स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि यह सब मैच की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा, "मेरे लिए, नंबर चार पर बल्लेबाजी कोई ज्यादा चर्चा का विषय नहीं है, लेकिन यह देखना दिलचस्प है कि मैच की किस परिस्थिति में कौन और किस स्थान पर बल्लेबाजी करना चाहता है।" 50 वर्षीय अप्टन ने साथ ही कहा कि धोनी और कोहली का बल्लेबाजी करने का नजरिया अलग है।

उन्होंने कहा, "अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने के लिए मानसिक सोच के मामले में, दोनों में एक समानता यह है कि दोनों अपने काम पर बहुत ध्यान देते हैं। वे समझते हैं कि पारी को उस गति तक कैसे पहुंचाना है, जहां से वे टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा सकते हैं।" अप्टन ने कहा, "दोनों के पास पारी को आगे बढ़ाने के अलग-अलग तरीके हैं। कोहली की आवश्यक रन रेट तक पहुंच होती है और जब भी लगता है कि वह पीछे हैं तो वह तेजी से रन बनाना शुरू कर देते हैं।"

अप्टन ने धोनी को लेकर कहा, "दूसरी तरफ धोनी, धीमी शुरुआत करते हैं और समय की जरूरत के अनुसार अपना गियर बदलते हैं। दोनों समान रूप से प्रभावी हैं और टीम को जीत दिलाने में दोनों की एक जैसी शैली है।"

विश्व कप में होल्डर की नजरें रहेंगी अफगानिस्तान पर

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में वेस्टइंडीज का नेतृत्व करने वाले कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में उनकी नजरें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर रहेंगी और वह इस टीम को हराने पर आमादा हैं।

अफगानिस्तान ने बीते साल क्वालीफायर में दो बार वेस्टइंडीज को मात दी थी। यह टीस होल्डर के दिल में घर कई गई और अब वह इसका बदला लेना चाहते हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने होल्डर के हवाले से लिखा, "मैं अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का इंतजार कर रहा हूं, इसलिए कि उन्होंने विश्व कप क्वालीफायर्स में हमें हराया था।"

उन्होंने कहा, "अगर हम दोनों टीमों के बीच के मुकाबले देखेंगे तो शायद वो हमसे आगे हैं। इसलिए मैं इस बार उन्हें हराना चाहता हूं। वह शानदार टीम है। एक ऐसी टीम जो बदलाव के दौर से गुजर रही है। उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली है, लेकिन क्वालीफायर्स में जो हुआ मैं उसे बदलना चाहता हूं।"

इस विश्व कप में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें चार जुलाई को हेडिंग्ले में आमने-सामने होंगी। यह इन दोनों का आखिरी राउंड रोबिन मैच होगा।

दवाब की स्थिति में सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव काम आएगा : कैरी

मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का मानना है कि आगामी विश्व कप में दबाव के समय टीम के सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव काफी महत्वपूर्ण होगा। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलियाई टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रही विश्व कप के लिए शुक्रवार को इंग्लैंड पहुंची है।

दिग्गज रिकी पोंटिंग आगामी विश्व कप में आस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच होंगे। पोंटिंग अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलिया को 1999, 2003 और 2007 में विश्व कप खिताब दिला चुके हैं। इसके अलावा टीम का फील्डिंग कोच ब्रैड हैडिन 2015 में विश्व कप विजेता टीम का सदस्य रह चुके हैं।

कैरी ने टीम के यहां आगमन के संवाददाता से कहा, "हमारे पास काफी अनुभव है। ब्रैड हैडिन पिछले विश्व कप में खेल चुके हैं। रिकी पोंटिंग हमारे साथ जुड़ने जा रहे हैं। हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले विश्व कप में खेल चुके हैं।" इन सबके अलावा मौजूदा समय में टीम में कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी भी हैं, जो पिछले विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जहां टीम ने खिताब अपने नाम किया था।

इन सीनियर खिलाड़ियों में एरॉन फिंच, डेविड वार्नर, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और ग्लैन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी पिछले विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुके हैं और ये खिलाड़ी इस बार भी टीम में शामिल हैं। उन्होंने कहा, "टीम के साथ कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास काफी अनुभव है और मुझे लगता है कि उनका ये अनुभव उस समय काफी काम आएगा, जब टीम काफी दबाव में होगी।"

27 वर्षीय कैरी ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम अपने गेम प्लान पर ध्यान केंद्रित करेगी ना कि विपक्षी टीम की योजना पर। आस्ट्रेलिया ने मौजूदा समय में घर बाहर लगातार आठ वनडे मैच जीते हैं।

विकेटकीपर ने कहा, "हमारे पास एक निश्चित गेम प्लान है, जोकि पिछले आठ मैचों में मजबूत टीमों के खिलाफ काफी सफल रही है। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपनी ताकत के अनुसार खेलें। विश्व कप में हर टीम के पास अपनी एक ताकत है, लेकिन हम विपक्षी टीम की गेम प्लान को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।" विश्व कप में आस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान के साथ खेलना है।

उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह अच्छी बात है कि हम पिछले कुछ महीनों में काफी सफल रहे हैं। वार्नर और स्मिथ वापस आ गए हैं। वे काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। फिंच वास्तव में अच्छे फॉर्म में हैं। हमारे तेज गेंदबाज भी काफी अच्छा कर रहे हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia