आईसीसी ने लॉन्च किया विश्व कप 2019 का ऑफीशियल सॉन्ग, आपने सुना क्या?

आईसीसी ने विश्व कप का अधिकारिक गाना ‘स्टैंड बाई’ जारी कर दिया है। यह गाना 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान मैदानों और शहर में इससे संबंधित होने वाले कार्यक्रमों में इसे बजाया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहा है। इस बीच आईसीसी ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल सॉन्ग जारी किया है। वर्ल्ड कप 2019 के ऑफशियल सॉन्ग ‘स्टैंड बाई’ का वीडियो आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।

‘स्टैंड बाई’ लोरिन और ब्रिटेन के सबसे सफल ‘रूडिमेंटल’ बैंड ने तैयार किया है। इस सॉन्ग को 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान मैदानों और शहर में होने वाले वर्ल्ड कप से जुड़े कार्यक्रमों में बजाया जायेगा। रिलीज के 2 घंटे के भीतर इस सॉन्ग को महज 7500 लोगों ने देखा है।


क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 14 जुलाई तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में शिरकत करेगी।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड का आगाज 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मुकाबले से होगा। ये मुकाबला लंदन के केंनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 May 2019, 11:09 AM