वीडियो: जब वर्ल्ड कप से बाहर होने पर रो पड़ा अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी

पाकिस्तान के साथ अभ्यास मैच खेलते हुए शहजाद को घुटने में चोट लग गयी थी। जिसके बाद उन्हें अनफिट घोषित किया गया था। हालांकि इसके बाद उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ मैच भी खेले थे। लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उन्‍हें बाहर होना पड़ा

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट से खुद को बाहर किये जाने को लेकर अफगानिस्तान के विकेट कीपर मोहम्मद शहजाद ने अफगान क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाया है कि उन्हें गलत तरीके से बाहर किया गया। शहजाद ने यह भी कहा कि फिट होने के बावजूद उन्हें अनफिट बताकर वर्ल्ड कप से बाहर किया गया है।

दरअसल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ अभ्यास मैच खेलते हुए शहजाद को घुटने में चोट लग गयी थी। जिसके बाद उन्हें अनफिट घोषित किया गया था। हालांकि इसके बाद उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ मैच भी खेले थे। लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उन्‍हें बाहर होना पड़ा।

शहजाद ने बताया, 'मैं नेट्स में प्रैक्टिस कर रहा था तभी टीम मैनेजर ने मुझे बुलाया और कहा कि मैं अनफिट हूं और मुझे वापस अफगानिस्‍तान जाना पड़ेगा।'


शहजाद ने यह भी कहा, 'मेरे घुटने में पुरानी चोट थी, जिससे उबर रहा था। फिजियो ने मुझसे कहा था कि यदि मैं थोड़ा आराम करता हूं तो ठीक हो जाऊंगा और अचानक से मुझे बाहर कर दिया गया।'

फिटनेस को लेकर 90 किलो के इस धाकड़ अफगानी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर के विचार फिटनेस के प्रति जुनूनी विराट कोहली से पूरी तरह उलट हैं। शहजाद का कहना है कि जब वह दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज (कोहली) से ज्यादा लंबे छक्के जड़ सकते हैं, तो उन्हें इस तरह की कड़े फिटनेस कार्यक्रम की जरूरत नहीं है। बता दें कि अफगानिस्तान टीम में शहजाद की जगह इकराम अली को शामिल किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia