वर्ल्ड कप 2019:  इंग्लैंड रवाना होने से पहले बोले कप्तान कोहली- बेहद चुनौतीपूर्ण है यह विश्वकप

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान कोहली ने मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण वर्ल्ड कप है। इस बार अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीम भी पहले से ज्यादा मजबूत हैं। हम किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

30 मई से शुरू होने जा रहे क्रिकेट के महायुद्ध आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आज मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। विराट कोहली ने कहा, ‘यह वर्ल्ड कप उनके लिए बेहद चुनौती पूर्ण है। खेल के दौरान वहां के माहौल में ढलने से ज्यादा अहम होगा दबाव का सामना करना। हमारे सभी गेंदबाज पूरी तरह से फिट हैं और कोई भी थका हुआ महसूस नहीं कर रहा है।’

विराट ने यह भी कहा कि इस साल सभी टीमें बेहतरीन हैं और ऐसे में हमें हर मैच जीतने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। साथ ही कोहली ने यह भी कहा कि व्यक्तिगत तौर पर भी उन्हें टीम को योगदान देना होगा और इसके लिए उन्हें भी इस चुनौती का सामना करना है।

कोहली ने कहा, "यह अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है। यहां हर टीम अच्छी है। आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए। वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है। हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा। इस विश्व कप में हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।"

प्रेस से बात करते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘विश्व कप एक मंच हो सकता है, लेकिन हमें इस मंच को आनंद लेकर खेलना है। इस बार अगर हम अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो वर्ल्ड कप एक बार फिर से वापस हमारे पास आ सकता है। वर्ल्ड कप अपने आप में एक बेहद मजबूत मुकाला है। इस बार अफगानिस्तान और बंगलादेश 2015 की तुलना में ज्यादा मजबूत हैं।’


पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में रवि शास्त्री ने कहा, 'उनका अहम योगदान है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खासकर उन छोटे क्षणों में जो खेल को बदल सकते हैं, धोनी से बेहतर कोई नहीं है। इस विश्वकप में धोनी एक बड़े खिलाडी होंगे।’

बता दें कि भारतीय टीम मंगलवार देर रात को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। साल 1983 और 2011 में विश्व चैंपियन रही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

इस प्रकार है टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia