वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड में ऐसा होगा टीम इंडिया का टाइम टेबल, मैच से पहले महारानी से भी मिलेंगे विराट कोहली

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम बुधवार को इंग्लैंड पहुंचेगी। क्रिकेट के इस महायुद्ध में टीम इंडिया का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है। टूर्नामेंट से पहले कोहली समेत सभी टीम के कप्तान महारानी एलिज़ाबेथ से भी मिलेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी वर्ल्ड कप का 12 वां संस्करण ३० मे से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बुधवा को तेम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो गयी है. टीम इंडिया मुख्य रूप से ५ जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी. हालाँकि इससे पहले भारतीय टीम को 2 वॉर्मअप मैच खेलने हैं। 25 और 28 मे को टीम इंडिया न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ दो वॉर्मअप मैच खेलेगी। इन दोनों ही मैचों का प्रसारण दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्टस पर किया जाएगा।

ये होगा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का टाइम टेबल

22 मई को टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर रखेगी कदम।

24 मई को ओवल के मैदान पर होगा टीम इंडिया का पहला ट्रेनिंग सेशन।

25 मई को दोपहार 3 बजे से न्यूजीलैंड के साथ पहला वॉर्मअप मैच खेलेगी भारतीय टीम।

26 मई को भारतीय टीम जाएगी कार्डिफ।

27 मई को सोफिया गार्डन में टीम अभ्यास सत्र का आयोजन कराया जाएगा। इसके बाद प्रेस कांफ्रेस होगी।


28 मई को दोपहर 3 बजे से टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ खेलेगी अपना दूसरा वॉर्मअप मैच।

29 मई को टीम इंडिया साउथैम्पटन के लिए होगी रवाना।

29 मई को विराट कोहली समेत सभी टीमों के कप्तान लंदन के बकिंघम पैलेस में इंग्लैंड की महारानी के साथ करेंगे मुलाकात।

30 मई को आराम करने के बाद 31 मई को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले अपने पहले मैच की तैयारी करेगी। मैच 5 जून को वेस्ट एंड हैम्पशायर के रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच खेलेगी टीम इंडिया।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia