शमी को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने दिया हैरान करने वाला बयान, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। उनके टीम में शामिल नहीं किए जाने पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए। भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी शमी के टीम में शामिल नहीं किए जाने पर चर्चा हो रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकेट विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। बल्लेबाजों के साथ-साथ सभी गेंदबाज भी फॉर्म में चल रह हैं। जिस भी खिलाड़ी को मौका मिला है उसने उसे भुनाया भी है। मोहम्मद शमी और जडेजा को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। लेकिन जितने भी मिले उसमें दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सबसे ज्यादा प्रभावित किया है शमी ने। शमी इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में तीन लगातार विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

शमी ने अब तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं। इन चार मैचों में शमी ने 14 विकेट चटकाए हैं। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। उनके टीम में शामिल नहीं किए जाने पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए। भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी शमी के टीम में शामिल नहीं किए जाने पर चर्चा हो रही है। एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने तो इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बता दिया। पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने टीवी शो के दौरान कप्तान विराट कोहली पर दबाब में आकर शमी को बाहर करने का आरोप लगाया।


पाकिस्तान एक्सपर्ट्स ने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी को जानबूझकर प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। विश्वास करना मुश्किल है कि कोई खिलाड़ी 4 मैचों में 14 विकेट झटके और टीम उसे अगले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दे। शमी को टीम में शामिल नहीं करने की कोई वजब नहीं थी। टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला बीजेपी के कहने पर लिया है। बीजेपी नहीं चाहती कि मुसलमान आगे बढ़े और यही कारण है कि शमी को दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में बेहदम कम मौके दिए जाते रहे हैं।’

बता दें कि पहले मोहम्मद शमी को शुरुआती मैचों में जगह नहीं दी गई थी। टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार मैच खेले। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार के मांसपेशियों में खिंचाव आ जाने के बाद शमी को मौका दिया गया। शमी ने 4 मैचों में शानदार गेंदबाजी की। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ शमी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। शमी ने 9 ओवर में 68 दे दिए थे और उन्हें सिर्फ एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Jul 2019, 8:30 PM
/* */