विश्व कप से बाहर होने के बाद कोहली, जडेजा, बुमराह समेत कई खिलाड़ियों ने लिखे इमोशनल मैसेज, समर्थकों से की ये अपील

किसी को उम्मीद नहीं थी कि जीत की प्रबल दावेदार टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उपने फैंस की उदासी दूर करन के लिए ट्विटर पर इमोशनल मैसेज ट्वीट किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के साथ ही टीम इंडिया का तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया। दो दिन चले इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया। हार के बाद से फैंस और टीम के खिलाड़ी दोनों की शोक में डूब गए। किसी को उम्मीद नहीं थी कि जीत की प्रबल दावेदार टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उपने फैंस की उदासी दूर करन के लिए ट्विटर पर इमोशनल मैसेज ट्वीट किया है। कप्तान विराट कोहली से लेकर रवींद्र जडेजा तक सभी ने टीम इंडिया के चाहने वालों को शुक्रिया अदा किया।

विराट कोहली ने समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। कोहली ने ट्वीट किया, “सबसे पहले मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए भारी संख्या में आए। आपने हम सभी के लिए एक यादगार टूर्नामेंट बना दिया और हमने निश्चित रूप से आपके प्यार को महसूस किया। हम सभी निराश हैं और आपकी ही जैसी भावनाओं को साझा करते हैं। हमारे पास जो भी कुछ था हमने दिया। जय हिंद।”


अपने फैंस के बीच सर जडेजा के नाम से मशहूर और सेमीफाइनल में टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाने वाले रवींद्र जडेजा ने भी मैच हारने के बाद ट्वीट किया, “खेल ने मुझे कभी हार न मानना और गिरकर संभलना सिखाया है। मैं प्रशंसकों, जो मेरे प्रेरणा स्त्रोत हैं उनका धन्यवाद नहीं दे सका। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। प्रेरणा देते रहें और मैं अपनी आखिरी सांस तक अपना सर्व सर्वश्रेष्ठ देता रहूंगा। सभी को प्यार।”

विश्व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपने फैंस को ट्वीट के जरिए संदेश दिया है। बुमराह ने कहा, “टीम के साथी, कोच, सपोर्ट स्टाफ, फैमिली और हमारे लिए सबसे अहम फैंस आप सभी को तहेदिल से शुक्रिया!! हमारे पास जो भी था हमने वो किया।”


स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी ट्वीट कर लिखा, “हमारा सिर्फ एक ही गोल था कि वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का, लेकिन असफल रहे। भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन हमेशा टीम को सपोर्ट करने वालों का तहेदिल से धन्यवाद। जय हिंद।”

चोट की वजह से टीम से बाहर होने वाले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ट्वीट कर टीम की सराहना की। धवन ने लिखा, “हमने शानदार फाइट की। आपके जज्बे को सलाम। फाइनल में पहुंचने के लिए कीवी टीम को बधाई।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Jul 2019, 7:30 PM