वर्ल्ड कप 2019: विश्व क्रिकेट के वो पांच दिग्गज खिलाड़ी जो कभी नहीं जीत सके विश्व कप का खिताब

वर्ल्ड कप के इतिहास में सौरव गांगुली, कुमार संगाकारा,और ब्रायन लारा जैसे कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनका अपनी मौजूदगी में टीम को विश्व विजेता बनाने का सपना एक सपना ही बनकर रह गया। अपने पराक्रम और जज्बे के बावजूद ये खिलाड़ी अपनी टीम को वर्ल्ड कप नहीं जिता सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अपनी मौजूदगी में टीम को वर्ल्ड कप जीतते देखना हर खिलाड़ी का सपना होता है। यही सपना लिए दुनिया की 10 टीमों के खिलाड़ी 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप में हिस्सा लेने जा रहे हैं। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई दिग्गज बल्लेबाज हैं, जिनकी आक्रामक पारियों के बावजूद वर्ल्ड कप जीतने का उनका सपना एक सपना ही होकर रह गया। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये दिग्गज खिलाड़ी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

1. ब्रायन लारा

टेस्ट क्रिकेट में इस कैरीबियाई बल्लेबाज के रिकॉर्ड्स जग जाहिर हैं। हालांकि वनडे क्रिकेट में लारा ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। अपने करियर में लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 299 वनडे मैच खेले हैं। इसके बावजूद लारा अपनी मौजूदगी में टीम को विश्व विजेता बनाने में कभी सफल नहीं हुए।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

2. ए बी डीविलियर्स

ना सिर्फ क्रिकेट में बल्कि कई और स्पोर्ट्स में अपनी स्किल्स का लोहा मनवाने वाले इस दक्षिण अफ्रीकी सुपरस्टार का क्रेज रिटायरमेंट के बाद भी पूरी दुनिया में कायम है। अपने क्रिकेट करियर में डिविलियर्स ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें शायद ही कोई दूसरा बल्लेबाज तोड़ पाएगा। अफ्रीका के लिए 9577 वनडे रन बनाने के बावजूद भी ए बी डिविलियर्स का टीम को वर्ल्ड कप जिताने का सपना सपना ही बनकर रह गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

3. सौरव गांगुली

लगातर तीन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट और एक में बतौर कप्तान खेलने वाले सौरव गांगुली ने साल 2003 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। इस पूरे टूर्नामेंट में सौरव गांगुली ने तीन शतक जड़े थे। 2003 का वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए वो दौर था, जब पूरी टीम उथल-पुथल बिखरी पड़ी थी। उन हालातों में टीम को फिर से खड़ा करने में सौरव गांगुली का अहम योगदान रहा। लेकिन अपने पराक्रम और जज्बे के बावजूद सौरव भी अपनी टीम को एक बार भी विश्व कप नहीं जिता पाए।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

4. जैक्स कैलिस

लांस क्लूजनर के बाद अगर किसी ऑलराउंडर ने विश्व क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की छवि को और ऊपर उठाया है तो वो जैक्स कैलिस हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज का करियर लाजवाब रहा लेकिन रिटायर होने से पहले कैलिस भी अफ्रीकी टीम को विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जितवा सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

5. कुमार संगाकारा

इस श्रीलंकाई कप्तान ने साल 2011 में अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। संगकारा की कप्तानी में टीम फाइनल तक भी पहुंची लेकिन फाइनल में धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने टीम ने घुटने टेक लिये। इसके बाद 2015 के वर्ल्ड कप में भी हार के बाद टीम को वर्ल्ड कप दिलाने कुमार संगाकारा का सपना सपना ही बनकर रह गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia