धोनी के ग्लव्स पर दिखा ये खास निशान, कप्तान कोहली भी नहीं कर सकते इसका इस्तेमाल 

विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स ने पर अनोखा निशान (प्रतीक चिन्ह) देखने को मिला, जिसे हर कोई इस्तेमाल में नहीं ला सकता। कप्तान विराट कोहली को भी इस चिन्ह का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टीम इंडिया ने अपने विश्व कप का शानदार आगाज किया है। बुधवार को साउथेम्प्टन में खेले गए पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने सबको चौंकाया। लेकिन मैच के दौरान सबसे ज्यादा चौंकाया महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स ने। दरअसल, उनके ग्लव्स पर अनोखा निशान (प्रतीक चिन्ह) देखने को मिला, जिसे हर कोई इस्तेमाल में नहीं ला सकता।

ऐसा करके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से देश के सुरक्षा बलों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी ने अनोखे अंदाज में पैरा स्पेशल फोर्सेज को सम्मान दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

37 साल के धोनी के ग्लव्स पर 'बलिदान बैज' का चिन्ह उस समय दिखाई दिया जब उन्होंने मैच के 40वें ओवर के दौरान युजवेंद्र चहल की गेंद पर दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज एंडिले फेहलुकवायो को स्टंप्स आउट किया था। 'बलिदान बैज' वाले ग्लव्स पहने धोनी की यह तस्वीर बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 'बलिदान बैज' वाले चिन्ह का इस्तेमाल सिर्फ पैरा कमांडो वालों को ही करने की अनुमति मिली हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

यह पहली बार नहीं है जब धोनी ने मैदान के अंदर सुरक्षा बलों के प्रति अपना सम्मान दिखाया है। उन्होंने इससे पहले मार्च में आस्ट्रेलिया के साथ हुए वनडे मैच के दौरान भी आर्मी वाली कैप पहनकर विकेटकीपिंग की थी। धोनी को 2011 में सेना ने मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से सम्मानित किया था।

फोटो: सोेशल मीडिया
फोटो: सोेशल मीडिया

धोनी ने तीन अप्रैल 2018 को लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी में राष्ट्रपति भवन में पद्म भूषण अवॉर्ड प्राप्त किया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia