वर्ल्ड कप 2019: अपनी इन खूबियों की वजह से शिखर धवन के विकल्प के रूप में पहली चॉइस बने रिषभ पंत

कमाल की विकेट कीपिंग क्षमता और आक्रामक बल्लेबाजी के वजह से पंत को शिखर धवन के कवर के रूप में पहली चॉइस माना गया है। इंगलैंड की पिच से वे अच्छी तरह से वाकिफ हैं। शिखर के न खेलने की स्थिति में रिषभ चौथे नंबर पर खेलने आ सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हुए शिखर धवन के कवर के तौर पर अब रिषभ पंत को टीम से जोड़ा गया है। पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में होने के बावजूद भी वर्ल्ड कप के लिए टीम के ऐलान के समय रिषभ का चयन न होना काफी चर्चा का विषय रहा था। आइए जानते हैं कि अपनी किन खूबियों की वजह से रिषभ पंत को शिखर धवन के कवर के रूप में चुना गया है।

1. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दिल्ली की तरफ से खेलते हुए रिषभ ने आईपीएल 2019 में अपने बेहतरीन खेल से मैदान में अपना जलवा दिखाया था। आईपीएल में 16 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से पंत ने 488 रन बनाए थे।


2. धुआंधार बल्लेबाजी

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रिषभ पंत मुश्किल परिस्थितियों में बड़ी ही सहजता से चौके-छक्के लगा कर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। वर्ल्ड कप में रिषभ चौथे नंबर पर खेलने आ सकते हैं।

3. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अपनी पहली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर रिषभ ने रिकॉर्ड कायम किया था। इसके अलावा वहां की पिच से वे अच्छी तरह से वाकिफ हैं और बल्ले से रन बटोरना जानते हैं।


4. विकेट कीपिंग क्षमता

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारतीय टीम में धोनी के बाद ऋषभ पंत को सबसे बेहतरीन विकेट कीपर माना जाता है। अगर किसी मुकाबले में धोनी को रेस्ट करने की जरूरत हो तो पंत को धोनी के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */