वर्ल्ड कप 2019: प्रैक्टिस मैच के दौरान घायल हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान आंद्रे रसेल की एक बाउंसर ख्वाजा के सिर में जा लगी। गेंद की गति इतनी तेज थी, कि हेलमेट लगाने के बावजूद भी ख्वाजा को गंभीर चोटे आयीं। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे क्रिकेट के महायुद्ध में सभी टीमों के प्रैक्टिस मैच शुरू हो चुके हैं। अपने पहले अनाधिकारिक प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हरा दिया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बुरी तरह से घायल हो गए। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल की बाउंसर ख्वाजा के सर में जा लगी।

चोट इतनी गंभीर थी कि ख्वाजा ने तुरंत मैदान छोड़ दिया और इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि उनको ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है और जल्द ही व वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई देंगे।

प्रैक्टिस मैच के दौरान वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए दूसरे ओवर में आंद्रे रसेल की एक बाउंसर ख्वाजा के सिर में जा लगी। गेंद की गति इतनी तेज थी कि हेलमेट लगाने के बावजूद भी ख्वाजा को गंभीर चोटे आयीं। इसके बाद ख्वाजा ने मैदान छोड़ दिया और उन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया।

स्कैन के बाद पता चला कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मैच में ख्वाजा के जोड़ीदार शॉन मार्श ख्वाजा की चोट को लेकर कहा, 'यह बहुत डरावना था। उसको चीकबोन के पास गेंद लगी थी। सबसे अहम बात है कि वो अब ठीक है और जल्द वापसी कर सकता है।'


बता दें कि 25 मई को ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेलेगी। इस मैच में ख्वाजा के खेले जाने की भी उम्मीद की जा रही है। शॉन मार्श के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 76 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले वेस्टइंडीज की पूरी टीम 46.2 ओवर में 229 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */