सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, 5 मार्च से 12 अप्रैल तक होंगे एग्जाम 

<span data-offset-key="ecuv8-0-0"><span data-text="true">इस साल सीबीएसई की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरु होंगी। दसवीं की परीक्षां 4 अप्रैल को और 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल को खत्म होंगी।</span></span>

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के छात्रों की दिन भर की बेचैनी को दूर करते हुए सीबीएसई ने आखिरकार बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर दिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने इस साल यानी 2018 की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरु कराने की घोषणा की है। 5 मार्च से 10वीं और 12वीं दोनों के बोर्ड एग्जाम शुरू होंगे। दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 04 अप्रैल को और 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल को खत्म होंगी। पांच मार्च को 12वीं के बोर्ड में इंग्लिश कोर, इंगलिश इलेक्टिव-एन और इंग्लिश इलेक्टिव-सी की परीक्षा होगी, जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पांच मार्च को वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी। 6 मार्च को 10वीं के बोर्ड में हिन्दी कोर्स-ए और हिन्दी कोर्स-बी दोनों की परीक्षा होगी।

पिछले साल सीबीएसई ने 9 जनवरी को बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था, लेकिन इस बार डेटशीट जारी होने में एक दिन की देरी हुई है। बोर्ड के अधिकारी इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में डेटशीट जारी कर दी जाएगी। डेट शीट देखने से साफ जाहिर है कि बोर्ड मैनेजमेंट ने परीक्षार्थियों पर त्योहार का बोझ नहीं डाला है। एक और दो मार्च को होली है, इसलिए सीबीएसई ने इसका ख्याल रखते हुए पांच मार्च से बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें तय की हैं।

पूरी डेट शीट देखने के लिए सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाएं, होम पेज पर ‘CBSE डेट शीट कक्षा 10, कक्षा 12’ के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद डेटशीट खुल जाएगी, डेटशीट का प्रिंटआउट निकाल लें।

यहां यह ध्यान देने की जरूरत है कि सीबीएसई ने इस साल से 10वीं के कन्टीन्यूस एंड कॉम्प्रीहेंसिव इवेलुएशन (CCE) ग्रेडिंग सिस्टम को खत्म कर दिया है। इसलिए इस सत्र यानी 2017-18 की परीक्षा अब पुरानी सालाना परीक्षा व्यवस्था के तहत होगी। इस परीक्षा को पास करने के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को इंटर्नल्स और प्रैक्टिकल्स में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे और साथ ही बोर्ड थ्योरी परीक्षा पास करने के लिए भी 33 फीसदी अंक लाने होंगे। वहीं 12वीं के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल्स, दोनों में अलग-अलग 33 फीसदी प्राप्तांक लाने होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Jan 2018, 10:36 PM