बिहार के मुजफ्फरपुर में लगी भीषण आग, 200 झुग्गियां जलकर खाक

आग इतनी भयंकर थी कि घरों के अन्दर रखा सामान भी जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के मुजफ्फरपुर में अहियापुर के झपसी टोला में भयंकर आग लगने की वजह से लगभग 200 कच्चे मकान जल कर खाक हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। हालांकि आग किसने लगाई, इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक आग अहियापुर के पास झुग्गियों में लगी। आग इतनी भयंकर थी कि घरों के अन्दर रखा सामान भी जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

जिले के डीएम रंजन घोष ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “आग लगने से करीब 200 कच्चे मकान जल गए हैं। घटना में किसी की भी जान नहीं गयी है। फिलहाल पुलिस की टीम आग लगने की वजह का पता लगा रही है।”

बता दें कि अभी कुछ समय पहले भी मुजफ्फरपुर के घाड़ हासन गांव में ऐसी ही आग लगी थी, जिसमें 22 मकान जल कर राख हो गए थे। घटना के बाद एसएसबी और सीओबी की टीम ने राहत कार्य शुरु किया था, जिसमें लगभग 150 लोगों को रहत सामग्री प्रदान करके उनकी मदद की गयी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia