जनता बीजेपी से हताश, उसकी हार तय, महाराष्ट्र में 48 सीटें जीतेगी गठबंधन: नाना पटोले का दावा

पटोले ने लातूर में संवाददाताओं से बतचीत में कहा कि केंद्र सरकार के प्रति जनता में बड़े पैमाने पर आक्रोश है और इसलिए ‘‘बीजेपी की हार तय है।’’

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

पीटीआई (भाषा)

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के जरिये जनता को लूटा है और सार्वजनिक उपक्रमों के बेचकर देश को बर्बाद कर दिया है।

पटोले ने लातूर में संवाददाताओं से बतचीत में कहा कि केंद्र सरकार के प्रति जनता में बड़े पैमाने पर आक्रोश है और इसलिए ‘‘बीजेपी की हार तय है।’’

लातूर लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद सुधाकर श्रंगारे को फिर से मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवाजी कलगे को अपना प्रत्याशी बनाया है।


उन्होंने कहा, ‘‘...पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आलोचना करने के बजाय बीजेपी को बताना चाहिए कि उसने गत 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए क्या कदम उठाए हैं।’’

पटोले ने दावा किया कि मनमोहन सिंह के शासनकाल में भारत की अर्थव्यवस्था कहीं बेहतर थी।

उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनता ने बीजेपी के खिलाफ नाराजगी और आक्रोश व्यक्त किया है। बीजेपी से युवा हताश हैं। महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार सभी 48 सीट पर जीत दर्ज करेंगे।’’

पटोले ने कहा कि बीजेपी नेता राज्य में महिलाओं पर अत्याचार, किसानों की आत्महत्या और बढ़ती बेरोजगरी के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर चुनावी बॉण्ड और ‘नोटबंदी’ के मुद्दे पर हमला करते हुए कहा, ‘‘वे केवल समय व्यतीत करने के लिए झूठ बोल रहे हैं...जनता अब बीजेपी को सबक सिखाएगी।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि अमीरों और उद्योगपतियों को कर से छूट दी जा रही है तथा परोक्ष रूप से जीएसटी का बोझ आम जनता पर डाला जा रहा है।

इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने सात मई को लातूर सहित उन 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है जहां तीसरे चरण के तहत मतदान होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia