उत्तर भारत में शीतलहर की मार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज, 22 ट्रेनें लेट, 5 फ्लाइटें डायवर्ट

दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज भी 1 से 8 घंटे तक लेट हैं। सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी बेहद कम देखी गई। वहीं न्यूनतम तापमान 7 ड्रिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट सेवाओं पर देखन को मिला है।

दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज भी 1 से 8 घंटे तक लेट हैं। सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है। दूसरी ओर मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटा ,गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 5 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 6 घंटा, मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट, जामनगर-कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा और रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि सभी ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से लेट आ रही है।


वहीं, कोहरे का असर दिल्ली एयरोपर्ट पर भी देखा जा रहा है। कोहरे की जवह से विजिबिलिटी 50 मीटर से कम है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब तक पांच फ्लाइटें डायवर्ट की जा चुकी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Jan 2020, 9:13 AM