लॉकडाउन में ढील मिलते ही शराब के शौकीनों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! यूपी में लाइन में लगकर खरीदी 225 करोड़ की शराब

राजधानी लखनऊ के लोगों ने एक दिन में कुल 6.3 करोड़ रुपए की शराब खरीदी। करीब 4.7 करोड़ की अंग्रेजी और 1.6 करोड़ की देसी व बीयर की बिक्री हुई। कुल 2.78 लाख लीटर शराब की एक दिन में रिकॉर्ड बिक्री हुई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

सोमवार से लॉकडाउन 3.0 की शुरूआत हो चुकी है। इसके साथ ही देश की जनता को कई तरह की छूट भी दी गई। कई तरह की दुकानें भी खोलने का आदेश दिया गया जिकके लिए समय सीम भी तय कर दी गई। लेकिन पूरे दिन चर्चा सिर्फ शराब की दुकानों को लेकर ही हुई। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन जारी होते ही लोग सोमवार सुबह शराब की दुकानों की तरफ कूच करने लगे। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ी की की किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी-अभिजीत बनर्जी संवाद: मांग बढ़ाने के लिए लोगों के हाथ में दिया जाए पैसा तभी पटरी पर आएगी अर्थव्यवस्था

इस दौरान सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों में शराब को स्टॉक करने की होड़ देखने को मिली। आबकारी विभाग का अनुमान है कि दुकानें खुलने के पहले ही दिन पूरे प्रदेश में करीब 225 करोड़ की शराब लोगों ने लाइन लगाकर खरीदी। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने शराब खरीदने की सीमा तय कर दी है। एक निजी चैनल के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के लोगों ने एक दिन में कुल 6.3 करोड़ रुपए की शराब खरीदी। करीब 4.7 करोड़ की अंग्रेजी और 1.6 करोड़ की देसी व बीयर की बिक्री हुई। कुल 2.78 लाख लीटर शराब की एक दिन में रिकॉर्ड बिक्री हुई।


बता दें कि वर्ष 2015 में 6.8 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई थी। अगर शाम को बारिश और तूफान न आया होता तो 2015 का रिकॉर्ड भी टूट जाता। शराब एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि बारिश की वजह से शराब बिकने का रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, 40 दिनों से शराब के लिए तरस रहे शौकीनों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। सब्जी, दूध व फल लेने निकले लोग सब कुछ छोड़कर शराब की दुकानों के बाहर लाइन में लगे दिखे। नतीजा यह हुआ कि अंग्रेजी शराब की बिक्री में करीब पांच गुना इजाफा हुआ। सामान्य दिनों में 1.25 से 1.50 करोड़ तक होने वाली अंग्रेजी शराब की बिक्री 6.3 करोड़ तक हुई।

हालांकि, देसी व बीयर की बिक्री 1.6 करोड़ रुपए की हुई। जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को करीब साढ़े 6 करोड़ की शराब बिकी। आम दिनों में यह बिक्री दो करोड़ से ज्यादा की नहीं होती। यह तब है जब इसमें बार व होटल शामिल नहीं हैं। सोमवार को राजधानी की 887 दुकानों में से 805 दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहीं। हॉट स्पॉट इलाक में पड़ने वाले 60 दुकानें बंद रहीं। शराब एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि पहली बार एक दिन में इतनी बिक्री हुई है। पहले दिन ही कई दुकानों में स्टॉक ख़त्म हो गया। अब गोदामों से स्टॉक लाना होगा। उम्मीद है तीन से चार दिन में ही पुराना स्टॉक खत्म हो जाएगा।


प्रदेश के प्रमुख सचिव आबकारी विभाग संजय भूसरेड्डी ने कहा कि प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू हो गई है। तीन-चार दिन सीमित मात्रा में ही लोग शराब खरीद सकेंगे। एक बार में एक व्यक्ति सिर्फ एक बोतल, दो अद्धा, तीन पव्वा, दो बीयर की बोतल और तीन बीयर की केन खरीद सकता है। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए ग्राहकों के लिए घेरे बनाए गए हैं और किसी भी तरह हंगामे से बचने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3900 नए केस, 195 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 46 हजार के पार, अब तक 1568 मौतें

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia