बेकाबू हुआ कोरोना! भारत में पिछले 24 घंटे में 24,248 नए मामले आए सामने, 425 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,97,413 है जिसमें 2,53,287 सक्रिय मामले, 4,24,433 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 19,693 मौतें शामिल हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित केस के मामले में भारत अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। रूस को पीछे छोड़ भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीसरे पायदान पर आ गया। हालांकि अब भी अमेरिका और ब्राजील इस मामले में भारत से आगे हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले एक बार फिर 24 हजार से ज्यादा सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें- PM केयर्स फंड से खरीदे गए वेंटिलेटर की क्वालिटी पर उठे सवाल, राहुल बोले- खतरे में डाली जा रही लोगों की जान

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,97,413 है जिसमें 2,53,287 सक्रिय मामले, 4,24,433 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 19,693 मौतें शामिल हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 5 जुलाई(कल) तक कुल 99,69,662 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 1,80,596 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 2,06,619 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 86,040 मामले सक्रिय हैं। अब तक 1,11,740 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 8,822 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 1,11,151 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 44,959 सक्रिय केस हैं और 60,592 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 1,510 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है। दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 99,444 हो गई है, जिसमें 25,038 मामले सक्रिय हैं और 71,339 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 3,067 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia