भारत-पाक तनाव के बीच आगे आए 59 नोबेल विजेता, दोनों देशों के पीएम से तनाव खत्म करने का किया आग्रह

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव को देखते हुए दुनिया भर के 59 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने पत्र लिख पीएम मोदी और पाक पीएम इमरान खान से तनाव को खत्म करने का आग्रह किया है। यह पत्र संयुक्त राष्ट्र में भारत और पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधियों को सौंपा गया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दुनियाभर के 59 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव को खत्म करने का आग्रह किया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा तैयार मंच लॉरिएट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रेन के तत्वाधान में 59 नोबेल पुरस्कार विजेताओं के हस्ताक्षर वाला पत्र रविवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत और पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधियों को सौंपा गया।

एक बयान के अनुसार पत्र में कहा गया है, “हमारे बच्चों की भलाई के लिए, हम- ‘लॉरिएट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रन’ के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मौजूदा तनाव को युद्ध में बदलने से रोकने के लिए बुद्धिमान नेतृत्व का प्रदर्शन करने और तत्काल सकारात्मक कदम उठाने की अपील करते हैं।”

पत्र में आगे कहा गया है, “सभ्य दुनिया में हिंसा, चरमपंथ और आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। इस महामारी को ठोस और समयबद्ध कार्रवाई से जड़ से उखाड़ने की जरूरत है। हम बार-बार दोहराते हैं कि बच्चे कभी युद्ध शुरू नहीं करते, लेकिन इसका सबसे बुरा असर इन्हीं पर होता है। इसलिए, हमने दोनों प्रधानमंत्रियों, दोनों देशों की विश्वस्त संस्थानों, युवाओं और नागरिकों से क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए साथ मिलकर तत्काल सक्रिय होने का आग्रह करते हैं।”

पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेताओं में मलाला यूसुफजई, लेमा गबोवी, शिरिन इबादी, तवाक्कोल करमान, मुहम्मद यूनुस, जोस रामोस-होर्टा, एडवर्ड इंग्जाल्ड मोजर और मे-ब्रिट मोस जैसे कई प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */