उत्तराखंड: टिहरी में खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 4 घायल

स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी शवों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग सहारनपुर के छुटमलपुर के रहने वाले हैं और उत्तरकाशी में किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। देहरादून सुवाखोली मोटर मार्ग पर मोरियाणा टॉप के पास बुधवार सुबह एक कार खाई में गिर गयी। कार में 10 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालो में 4 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक कार में 6 बच्चे, 2 महिला और 2 पुरुष सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी शवों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग सहारनपुर के छुटमलपुर के रहने वाले हैं और उत्तरकाशी में किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 

आज सुबह लगभग छह बजे थाना चकराता में कोरवा के पास लैंड स्लाइड होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा पेड़ और मलबा हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।

मरने वालो में तहरीन (32), शहजादी (26), रिजा (15), नताशा (9), शमी (2) और आतिया (9 माह) जबकि घायलों में सरफराज (36), अलादीन (26), तूबा (5) और मलाइका (5) शामिल हैं। सभी घायलों को 108 के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि अभी हाल ही में हिमांचल के कुल्लू में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों के मौत हो गयी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia