समाजसेवा से ‘पहचान’ बनाने वालों का सम्मान

गैर सरकारी संस्था पहचान ने समाज में अच्छा काम करने वाले और अपने सामाजिक कार्यों से लोगों को प्रभावित करने वाले 20 लोगों को राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया।

अवार्ड विजेताओं के साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीली दीक्षित
अवार्ड विजेताओं के साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीली दीक्षित
user

नवजीवन डेस्क

गैर सरकारी संस्था पहचान ने समाज में अच्छा काम करने वाले और अपने सामाजिक कार्यों से लोगों को प्रभावित करने वाले 20 लोगों को राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। दिल्ली के द पार्क होटल में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने खेल, गीत-संगीत, नृत्य, परिधान व आभूषण डिजाइन, कला, मीडिया, समाज सेवा आदि में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए लोगों को अवार्ड प्रदान किए׀ इस मौके पर में शीला दीक्षित ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों को समाज सेवा करने ओर समाज में अच्छे कार्यों द्वारा अपनी अमिट छाप बनाने की प्रेरणा मिलती है ׀

समाजसेवा से ‘पहचान’ बनाने वालों का सम्मान

उन्होंने आगे कहा, ‘अवार्ड पाकर ऐसे लोग न सिर्फ प्रोत्साहित होते है, बल्कि दूसरे लोगों को भी समाज सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करते है׀’ पूर्व मुख्यमंत्री ने पहचान संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण, बेरोजगार महिलाओं को रोजगार प्रदान करने और सभी वर्ग के लोगों को शिक्षित बनाने के प्रति उसके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की׀ पहचान संस्था पिछले आठ वर्ष से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन कर रहा है׀

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Sep 2017, 8:24 PM
/* */