कोरोना से मचे कोहराम के बीच ईरान में फंसे 275 भारतीय स्वदेश लौटे, जोधपुर के आर्मी सेंटर में ले जाया गया

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार, नागरिक प्रशासन और सेना की मेडिकल टीमों द्वारा हवाईअड्डों पर इनकी प्रारंभिक जांच की गई। इसके बाद उन्हें जोधपुर के आर्मी वेलनेस फैसिलिटी सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोनो वायरस संकट के चलते ईरान से भारत लाए गए 275 लोगों का एक जत्था राजस्थान के जोधपुर स्थित सैन्य स्टेशन में स्थापित आर्मी वेलनेस फैसिलिटी में ले जाया गया है। इससे पहले 25 मार्च को ईरान से निकले गए 277 लोग का एक दल जोधपुर आया था।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, "प्रक्रिया के अनुसार, नागरिक प्रशासन और सेना की मेडिकल टीमों द्वारा हवाईअड्डों पर इनकी प्रारंभिक जांच की गई। इसके बाद उन्हें जोधपुर के आर्मी वेलनेस फैसिलिटी सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है।"

सेना के अधिकारियों ने ऑपरेशन नमस्ते के एक हिस्से के रूप में सेना में कल्याण सुविधाएं विकसित की हैं। इसमें कोरोना प्रभावित देशों में फंसे लोगों को निकालकर लाए लोगों को भी क्वारैंटाइन अवधि के दौरान जरूरी चिकित्सा और प्रशासनिक सहायता प्रदान करने की सभी सुविधाएं शामिल हैं।

सेना के अधिकारी ने कहा, "जोधपुर में पहले निकाले गए 277 लोगों का जत्था आराम से रह रहा है और सेना की मेडिकल टीमों द्वारा उनकी नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।"


ईरान उन गंभीर कोरोनो वायरस प्रभावित देशों में से एक है जहां कुल दो हजार से ज्यादा लोग अब तक मर चुके हैं। ईरान के 44 तीर्थयात्रियों को भी 13 मार्च को निकाला गया। ईरान में कोरोन वायरस ने कोहराम मचा रखा है। इरान में अब तक 35 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं और ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia