'बिहार में मल्लाह का बेटा बन रहा उपमुख्यमंत्री, BJP को हो रही तकलीफ', मुकेश सहनी ने PM मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना
वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह वही बीजेपी है जिसने कभी हमारे अल्पसंख्यक भाइयों को भारत छोड़कर कहीं और चले जाने को कहा था। अब वे लोग डरने लगे हैं।

बिहार चुनाव में महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि क्या मल्लाह (मछुआरे) के बेटे के उपमुख्यमंत्री बनने से उन्हें इतनी तकलीफ क्यों होती है?
बीजेपी को बिहार की जनता जल्द देगी जवाब
वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह वही बीजेपी है जिसने कभी हमारे अल्पसंख्यक भाइयों को भारत छोड़कर कहीं और चले जाने को कहा था। अब वे लोग डरने लगे हैं। बिहार की जनता बहुत जल्दी उनको जवाब देने वाली है।
बीजेपी को लेकर क्या बोले सहनी
उन्होंने कहा कि हम लोग अल्पसंख्यकों के लिए सोच लेंगे, बीजेपी उसके लिए न सोचे। उनके पास शाहनवाज हुसैन जैसे नेता हैं; वह उनके बारे में सोचे। बीजेपी नफरत की राजनीति करना बंद कर दे और देश के हित में कार्य करे।
सहनी ने कहा कि हम लोगों को पता है बीजेपी इसलिए परेशान हो रही है कि एक दलित और पिछड़ा जाति का लड़का कैसे बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने जा रहा है। हमको याद है आप लोगों ने हमारे विधायक को कैसे खरीद कर हमको सरकार से बाहर कर दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि बहुत सी सीटों पर हमारे प्रत्याशी अपना नाम वापस ले रहे हैं। हम लोगों में बात चल रही है; सब ठीक है। जल्द ही इसका परिणाम आप लोगों को देखने को मिलेगा।
पीएम मोदी के दौरे पर सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे के दौरान यही प्लान रहता है कि कैसे बिहार की जनता को बेवकूफ बनाया जाए और कैसे इनका वोट ले लिया जाए। यही योजना इस बार भी है।
अमित शाह पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा कि दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर थे। सहनी ने कहा कि अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बिहार में फैक्ट्री लग नहीं सकती, यहां पर जमीन ही नहीं है। देश के टॉप 10 में कृषि उत्पादन में बिहार है। यह बात अमित शाह को नहीं पता है। हमारे पास जमीन बहुत है, इसके बाद भी वह बोल रहे हैं कि यहां फैक्ट्री नहीं लग सकती है। उनकी नियत में बिहार का विकास नहीं है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia