आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, संजय सिंह, एन.डी गुप्ता, और सुशील गुप्ता के नाम शामिल 

आम आदमी पार्टी ने अपने तीन राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता, और सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता, और सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। पीएसी की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

पीएसी की बैठक में 18 दावेदारों के नाम रखे गए थे, जिनमें 11 दावेदारों के नाम पर विस्तृत चर्चा हुई। खबरों के मुताबिक इस बैठक में उम्मीदवारों की दावेदारी के रूप में कुमार विश्वास और आशुतोष के नाम शामिल नहीं हुए थे। वहीं इस बैठक में दोनों नेता शामिल भी नहीं हुए। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 5 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है।

राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान से पहले कुछ दिन पहले ही कुमार विश्वास के समर्थकों ने पार्टी के मुख्य कार्यालय में कब्जा जमाकर कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग की थी। कुमार विश्वास के कहने के बाद समर्थकों ने मुख्यालय से कब्जा हटाया था। कुमार विश्वास के समर्थकों के हंगामे के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, और सीट के लालची लोगों को पार्टी छोड़ने की नसीहत तक दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia