BJP को आप की चुनौती- संजय सिंह के खिलाफ देश के सामने सबूत पेश करें

आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''मैं बीजेपी को चुनौती देती हूं कि अगर संजय सिंह के घर से भ्रष्टाचार का एक रुपया भी मिले तो देश के सामने इसका सबूत पेश करें।''

आप ने बीजेपी को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती दी।
आप ने बीजेपी को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती दी।
user

नवजीवन डेस्क

विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स और सीबीआई की कार्रवाई बदस्तूर जारी है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह को बुधवार गिरफ्तारी हुई। इस कार्रवाई की विपक्षी दलों ने आलोचना की है। वहीं आप ने केंद्र की आलोचना की और बीजेपी को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती दी।

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि पिछले 15 महीनों से ईडी और सीबीआई ने मामले की जांच के लिए 500 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया है।


उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने हजारों स्थानों पर तलाशी ली है, लेकिन किसी भी भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला। आप नेता ने आरोप लगाया, "वे अदालत में कोई सबूत पेश नहीं कर पाए। उन्होंने मनीष सिसौदिया के कार्यालय और आवास पर छापा मारा और कुछ नहीं मिला। लेकिन बीजेपी को किसी सबूत की ज़रूरत नहीं है। भ्रष्टाचार के किसी भी सबूत के बिना, सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया गया। अब कहानी संजय सिंह के साथ दोहराई जा रही है।"

आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''मैं बीजेपी को चुनौती देती हूं कि अगर संजय सिंह के घर से भ्रष्टाचार का एक रुपया भी मिले तो देश के सामने इसका सबूत पेश करें।''

उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी को सिंह के पैतृक घर और उनके बैंक लॉकर पर छापा मारने के लिए ईडी, सीबीआई भेजने के लिए आमंत्रित करती हूं। मैं चुनौती दे सकती हूं कि भ्रष्टाचार का एक पैसा भी नहीं मिलेगा।"


उनकी यह टिप्पणी दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाला मामले में ईडी द्वारा सिंह को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आई है। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसौदिया के बाद यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia