दिल्ली में आप का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने आतिशी, सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया

पुलिस ने पार्टी समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए आप मुख्यालय से बीजेपी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर भी अवरोधक लगा दिए हैं। वे क्षेत्र में प्रवेश करने वालों के पहचान पत्रों की भी जांच कर रहे हैं।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने दोनों मंत्रियों को पुलिस की एक बस में बैठा दिया। आईटीओ पर पार्टी के कई नेता और समर्थक आप और बीजेपी के कार्यालयों के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इलाके में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा।

दिल्ली में आप का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने आतिशी, सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया
Ravi Choudhary

आतिशी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर की गई एक पोस्ट में कहा, ''आईटीओ पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया। पहले तो इन लोगों ने एक झूठे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया और अब जो लोग इसके विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो और क्या है?''


आईटीओ पर आप के समर्थकों ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपने नेताओं की रिहाई की मांग की। भारद्वाज ने 'एक्स' पर अलीपुर पुलिस थाने से अपना और कई अन्य आप कार्यकर्ताओं का 'मेरा रंग दे बसंती चोला' संगीत गाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

उन्होंने इससे पहले संवाददाताओं से कहा था कि अरविंद केजरीवाल के परिवार को घर में नजरबंद कर दिया गया है। भारद्वाज ने कहा, ''हम आईटीओ पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने आप के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया।''

पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर अवरोधक लगा दिए हैं और इसे यातायात के लिए अवरुद्ध कर दिया है। इसी मार्ग पर दोनों पार्टियों के मुख्यालय स्थित हैं।

पुलिस ने पार्टी समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए आप मुख्यालय से बीजेपी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर भी अवरोधक लगा दिए हैं। वे क्षेत्र में प्रवेश करने वालों के पहचान पत्रों की भी जांच कर रहे हैं।


केंद्रीय पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन ने कहा कि आईटीओ एक व्यस्त इलाका है और विरोध प्रदर्शन के लिए उचित स्थान नहीं है। डीसीपी ने कहा, ''आईटीओ या डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय) मार्ग विरोध प्रदर्शन के लिए उचित स्थान नहीं है। इस तरह के विरोध-प्रदर्शन से वहां यातायात का बड़ा मुद्दा उत्पन्न हो सकता है। यहां कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान और महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए और उचित यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए वहां से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है।''

पुलिस ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को भी हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने आईटीओ के पास प्रदर्शन कर रहे 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है और उन्हें हिरासत में लिया है।

आप के विरोध प्रदर्शन और उस पर पुलिस के हस्तक्षेप के कारण सुबह के व्यस्त घंटों के दौरान आईटीओ चौक, राजघाट और विकास मार्ग के पास ट्रैफिक जाम हो गया। ईडी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कें भी बंद कर दी गईं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ‘‘एक्स’’ पर यातायात परामर्श जारी किया। इसमें कहा गया, ''डीडीयू मार्ग पर राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, आईपी मार्ग, विकास मार्ग, मिंटो रोड और बहादुर शाह जफर मार्ग पर यातायात जाम रहेगा। वहीं, डीडीयू मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। कृपया इन सड़कों पर यात्रा करने से बचें और तदनुसार अन्य वैकल्पिक मार्ग पर यात्रा करें।"


केजरीवाल को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

एक प्रदर्शनकारी शकुंतला पाण्डेय ने कहा, ''हम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं। उन्होंने (जांच एजेंसियों ने) सिसोदिया के खिलाफ अदालत में कोई सबूत पेश नहीं किया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि सरकार मुख्यमंत्री से डरी हुई है।''

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia