मणिकर्णिका घाट आने-जाने पर प्रतिबंध, नाविकों से नाव न लगाने और सवारी न उतारने के लिए कहा गया, पुलिस बल तैनात
सिविल अधिकारियों ने बुधवार को नाविकों से मणिकर्णिका घाट पर लोगों को न उतारने को कहा है। इसमें कहा गया है कि यह इलाका प्रतिबंधित है, ऐसे में यात्रियों को यहां न उतारें न यहां से लेकर जाएं।

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण का विरोध हो रहा है। कई राजनीतिक दल, सामाजिक संस्थाएं इसके खिलाफ सड़क पर उतरे हैं। कुछ दिन पहले ही पाल समाज के लोगों ने मणिकर्णिका घाट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं अब प्रशासन ने मणिकर्णिका घाट आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सिविल अधिकारियों ने बुधवार को नाविकों से मणिकर्णिका घाट पर लोगों को न उतारने को कहा है। इसमें कहा गया है कि यह इलाका प्रतिबंधित है, ऐसे में यात्रियों को यहां न उतारें न यहां से लेकर जाएं। बाकायदा माइक से ऐलान कर नाविकों को इसके संबंध में बताया गया।
इसमें कहा गया है कि, घाट पर रिकंस्ट्रक्शन और रीडेवलपमेंट का काम शुरू होने की वजह से वहां जाने पर रोक लगा दी गई है। घाट पर पुलिस वाले भी तैनात हैं।
विपक्ष का विरोध
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्मयंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण का विरोध कर चुके हैं।
अखिलेश यादव ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट विवाद के सिलसिले में बिना किसी का नाम लिए नसीहत भरे अंदाज में सोमवार को कहा कि ‘धरोहरें तोड़ो नहीं, संजोई जाती हैं।’
अखिलेश यादव “एक्स” पर पोस्ट किया, “ धरोहरें तोड़ी नहीं, संजोयी जाती हैं।”
यादव ने ‘एक्स’ पर पूर्व और बाद की तस्वीरों को साझा किया गया है जिसमें टूटी मूर्ति पर लिखा गया है, “मलबे में दबी मिली अहिल्याबाई की प्रतिमा।” उनमें प्रतिमाओं को टूटी स्थिति में दिखाया गया है।
वहीं
कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सिर्फ अपनी ‘‘नामपट्टिका लगवाने के लिए’’ हर ऐतिहासिक धरोहर को मिटाना चाहते हैं।
खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गुप्त काल में वर्णित जिस मणिकर्णिका घाट का लोकमाता अहिल्याबाई होलकर ने पुनरुद्धार कराया था, उस दुर्लभ प्राचीन धरोहर को आपने पुनरुद्धार के बहाने तुड़वाने का अपराध किया है।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘भोंडे सौंदर्यीकरण और व्यवसायीकरण के नाम पर बनारस के मणिकर्णिका घाट में बुलडोजर चलवाकर सदियों पुरानी धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को ध्वस्त कराने का काम किया है।’’
खड़गे ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप चाहते हैं कि इतिहास की हर धरोहर को मिटाकर बस आपकी नामपट्टिका चिपका दी जाए।’’
वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर जारी पुनरुद्धार कार्य का प्रदर्शनकारियों ने विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि तोड़फोड़ अभियान के दौरान अहिल्याबाई होल्कर की लगभग 100 साल पुरानी मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया।
पीटीआई के इनपुट के साथ